बलौदाबाजार जिला को गुरु घासीदास जी के नाम से हो – कमल कुर्रे

जिला का नाम परिवर्तन के साथ पांच सूत्री मांगों को लेकर गिरौदपुरी से मुख्यमंत्री निवास घेराव के लिए पदयात्रा प्रारंभ

बेमेतरा

बलौदाबाजार जिला को गुरु घासीदास बाबा जी के नाम से करने के लिए पूरे प्रदेश भर के युवाओं द्वारा गिरौदपुरी से मुख्यमंत्री निवास का घेराव के लिए पदयात्रा प्रारंभ किये वही पदयात्रा की अगवाई कमल कुर्रे कर रहे हैं. जिले के नाम परिवर्तन के साथ साथ पांच सूत्री मांग हैं. जिसमे गिरौदपुरी का नाम को यथावत रखे का भी मांग हैं. कुर्रे का कहना हैं यह पवित्र भूमि हैं इससे छेड़छाड़ न करें वही कुर्रे ने बताया कि यह मांग सरकार से कर रहे हैं , लेकिन समाज के दो दोगले , प्रतिनिधि समाज के ठेकेदार बनकर हमारे इतिहास को बदलने के लिए छतीसगढ़ सरकार को लेटर सौप दिया और भूपेश बघेल जी ने नाम बदलने गिरौदपुरी का निर्देश भी कर दिया , समस्त छतीसगढ़ के सतनामी समाज के प्रमुख जनों से निवेदन करते हैं कि आओ एक साथ मिलकर अपनी मांग को लेकर मुख्यमंत्री निवास घेराव में सहयोग करें ताकि हमारा एकता सरकार को दिखे और हमारा आवाज को सुने ,क्योकि हमने जिनको प्रतिनिधि चुनकर भेज है कि हमारी आवाज को उठाएंगे कर के तो वो उल्टा हमारा इतिहाश मिटाने के काम कर रहे हैं अब ऐसे समय मे आप सब एकजुटता का परिचय देवे और जिला बनाने के लिए आवाज में आवाज बुलंद करे ,क्योकि ये मांग किसी एक का नही है हम सबका है तो आओ सब साथ मे इस मुहिम में जुड़कर काम करते हैं । IMG 20220813 WA0273
वही पदयात्रा में समाज के सभी व्यक्ति को सहयोग करना चाहिए और अपनी ताकत को दिखाना चाहिए अगर ऐसे ही शांत बैठे रहे तो हमेशा शोषित होते रहेंगे ।