फॉरेस्ट रेंजर की दबंगई नाबालिग बच्चें को जाति सूचक गाली देकर बेरहमी से पीटा,5 हजार का चालान भी काटा

बारनवापारा

रायपुर,
बारनवापारा  में तैनात फॉरेस्ट रेंजर कृष्णानु चंद्राकर की दबंगई का मामला सामने आया है, फॉरेस्ट रेंजर ने एक नाबालिग बच्चे को जाति सूचक गाली देकर बड़ी ही बेरहमी से पीटा, इतना ही नही पीटने के बाद बच्चे का 5 हजार का चालान भी काटा चालान बच्चे के परिजन ने पटाये . WhatsApp Image 2022 02 22 at 10.53.15 PM e1645552670585

बच्चे का कसूर बस इतना था की तुरतुरिया मंदिर दर्शन के लिये अपने ही गॉव के एक आदमी के साथ जा रहा था. इस बिच बच्चे ने लघुशंका के लिये रोड से कुछ निचे उतर लघुशंका कर रहा था कि इसी बीच उस रेंज के फारेस्ट रेंजर कृष्णानु चंद्राकर आ रहे थे, इसी दौरान उन्होंने इस नाबालिक लड़के व उसके साथी को लघुशंका करते देखा तो फॉरेस्ट रेंजर ने नाम पता पूछा उसके बाद फारेस्ट रेंजर बिना किसी बात के आक्रोशित हो गए बच्चें को जाति सूचक गाली देते हुए सीधा मारने पीटने लगे उनकी पिटाई से चंदू डहरिया (नाबालिक) के मुह से खून भी निकलने लगा,

इसके उपरांत भी रेंजर चंद्राकर बच्चे को लात घुसो से पिटाई करते रहे,फारेस्ट रेंजर को नाबालिग बच्चे की पिटाई करने में जरा सी भी दया नहीं आई और वे उसे मारते ही रहे,मामले को लेकर उस दिन से वह नाबालिक बच्चे के परिजन वन मंत्री से शिकायत करने के आवेदन लिख मंत्री के बंगले पर चक्कर लगा रहा है, आप को बतादें नाबालिग बच्चे का परिवार गरीब होने के कारण बहुत ही ज्यादा परेशान है.