फिर थमेंगे रेल के पहिए, नंदा देवी, काठगोदाम शताब्दी समेत 16 ट्रेनों को चलाने से रेलवे का इनकार 

मुरादाबाद 
कहर बरपा रही कोविड महमारी से रेल सेवा एक बार फिर ठप होगी। बोर्ड ने यात्री संख्या कम होने के चलते ट्रेनों को रद करने के आदेश दिए है। रेल प्रशासन ने रेल मंडल की नंदा देवी, नई दिल्ली, काठगोदाम शताब्दी, जनशताब्दी को चलाने से इंकार किया है। ट्रेनों का 9 मई से रेल संचालन बंद हो जाएगा। खास यह कि रेलवे ने जिन ट्रेनों को न चलाने का फैसला किया है उनमें नई दिल्ली-देहरादून  जनशताब्दी, मुरादाबाद से होकर गुजरने वाली काठगोदाम से नई दिल्ली, दिल्ली-कोटद्वार तक चलने वाली प्रमुख ट्रेनें है। रेलवे ने ट्रेनों के रद करने के पीछे कोविड महामारी में ट्रेनों में यात्री का सफर न होना है।
 
मुरादाबाद रेल मंडल की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते कई प्रमुख ट्रेनों में यात्री संख्या घट गई है। महामारी के खौफ से ट्रेनों में यात्रियों की कमी आ गई है। जिसके चलते रेल प्रशासन ने आठ जोड़ी ट्रेनों को रद करने का फैसला किया है। ट्रेनों का 9 और दस मई से संचालन बंद हो जाएगा। हालात के मद्देनजर रेलवे ने अगले आदेशों तक ट्रेन संचालन बंद रखने का निर्णय लिया है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here