PM Modi Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शुक्रवार को 71 साल के हो गए। भाजपा ने उनके 71वें जन्मदिन को विशेष बनाने के लिए शुक्रवार से 20-दिवसीय विशाल जनसंपर्क, “सेवा और समर्पण” शुरू किया और यह गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में सार्वजनिक जीवन में उनके 20 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में भी 7 अक्टूबर तक जारी रहेगा। इसके अलावा आज के दिन डेढ़ कराेड़ा से ज्यादा कोरोना वैक्सीन डोज देने का रिकाॅर्ड भी बनाने की कोशिश कर रही है। वहीं इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लगातार जन्मदिन की शुभकामनाएं मिल रही हैं। पीएम मोदी के जन्मदिन पर राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए कहा कि वह अपनी अथक सेवा की भावना से राष्ट्र की सेवा कर रहें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन पर राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद,राहुल गांधी,अमित शाह,राजनाथ सिंह,सीएम योगी,सीएम शिवराज सिंह चौहान, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह,इनके साथ आशा भोंषले ,लता मंगेशकर, ने दी शुभकामनाएं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर देश-विदेश के नेता सहित लोग बधाइयां दे रहे हैं.
भारत के प्रधानमंत्री श्री @narendramodi को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। मेरी शुभेच्छा है कि आप स्वस्थ रहें और दीर्घायु प्राप्त कर ‘अहर्निशं सेवामहे’ की अपनी सर्वविदित भावना के साथ राष्ट्र सेवा का कार्य करते रहें।
— President of India (@rashtrapatibhvn) September 17, 2021
कड़वाहट भूल ओली ने दी बधाई
इस मौके पर नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने प्रधानमंत्री को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने इस मौके पर पिछली सभी कड़वाहटों को भुलाते हुए मंगलकामना संदेश दिया है. ओली ने ट्वीट किया, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी आपको जन्मदिन के शुभ मौके पर हार्दिक बधाई.
रूस से भी आया बधाई संदेश
इस दौरान पीएम मोदी के लिए रूस से भी बधाई संदेश आया है. रूसी के राष्ट्रपति ने पीएम मोदी के 70वें जन्मदिन पर बधाई संदेश देते हुए द्विपक्षीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर मिलकर काम करने की इच्छा जताई है. पुतिन ने अपने संदेश में कहा है, ‘
Russian President Vladimir Putin congratulates PM Narendra Modi on his 70th birthday
"I look forward to continue constructive dialogue with you and work closely together on topical issues of the bilateral and international agenda," says President Putin: Russian Embassy in India pic.twitter.com/RtzlkOaJLK
— ANI (@ANI) September 17, 2020
एंजेला मर्केल ने भेजा पत्र
जर्मनी ने भी भारत के प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के मौके पर उन्हें बधाई संदेश भेजा है. जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने पीएम मोदी को 70वें जन्मदिन पर बधाई दी है. मर्केल ने लिखा कि आपके नेतृत्व में भारत और जर्मनी के बीच रिश्ते काफी अच्छे हुए हैं, उम्मीद है यह आगे भी कायम रहेगा. एंजेला मर्केल ने एक पत्र के जरिए पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं.
Chancellor Angela Merkel wrote to PM @narendramodi, conveying greetings to him on his birthday. pic.twitter.com/2EKOIyVJrY
— PMO India (@PMOIndia) September 17, 2020
अमित शाह ने विश किया बर्थडे:वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने पीएम मोदी की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने न केवल देश को समय से पहले सोचने और कड़ी मेहनत से अपने संकल्प को पूरा करने का विचार दिया, बल्कि इसे हकीकत भी बनाया। उन्होंने कहा कि मोदी में देश को एक मजबूत और निर्णायक नेता मिला है, जिन्होंने दशकों से अपने अधिकारों से वंचित लोगों को सम्मानजनक जीवन दिया।
देश के सर्वप्रिय नेता प्रधानमंत्री @narendramodi जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं। ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य व सुदीर्घ जीवन की कामना करता हूँ।
मोदी जी ने न सिर्फ देश को समय से आगे सोचने और परिश्रम की पराकाष्ठा से संकल्प को सिद्ध करने की सोच दी बल्कि उसको चरितार्थ करके भी दिखाया।
— Amit Shah (@AmitShah) September 17, 2021
राजनाथ सिंह ने दी शुभकामनाएं: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पीएम मोदी ने अपने अब तक के कार्यकाल में विकास और सुशासन में कई नए अध्याय लिखे हैं और कामना की कि वह भारत को एक मजबूत, समृद्ध और गौरवशाली देश बनाने के अपने सपने को पूरा करें।
भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ। अपने निर्णय लेने की क्षमता, कल्पनाशीलता और दूरदृष्टि के लिए विख्यात मोदीजी ने भारत को एक ‘आत्मनिर्भर भारत’ का स्वरूप देने का जो संकल्प लिया है, वह उनके विज़न और प्रबल इच्छाशक्ति का प्रतीक है।
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) September 17, 2021
सीएम योगी ने दी शुभकामनाएं: सीएम योगी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘अंत्योदय से आत्मनिर्भर भारत’ की दिव्य संकल्पना को साकार कर रहे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की हृदयतल से बधाई। प्रभु श्री राम की कृपा से आपको दीर्घायु व उत्तम स्वास्थ्य की प्राप्ति हो। आजीवन मां भारती की सेवा का परम सौभाग्य आपको प्राप्त होता रहे।’
'अंत्योदय से आत्मनिर्भर भारत' की दिव्य संकल्पना को साकार कर रहे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को जन्मदिन की हृदयतल से बधाई।
प्रभु श्री राम की कृपा से आपको दीर्घायु व उत्तम स्वास्थ्य की प्राप्ति हो। आजीवन माँ भारती की सेवा का परम सौभाग्य आपको प्राप्त होता रहे। pic.twitter.com/GVmq1N3JjM
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 16, 2021
Birthday Greetings!
@narendramodi_in @PMOIndia @narendramodi pic.twitter.com/TCOjn77fzx
— ashabhosle (@ashabhosle) September 17, 2021
छ.ग पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने दी बधाई: देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी को जन्मदिवस की अनंत आत्मीय बधाई। आपके सशक्त,सुदृढ़ एवं करिश्माई नेतृत्व में राष्ट्र नित नई ऊंचाईयों को छू रहा है। गरीबों, वंचितों, शोषितों और कृषकों के जीवन में क्रांतिकारी बदलाव बता रहा है देश मजबूत हाथों में है।
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को जन्मदिवस की अनंत आत्मीय बधाई। आपके सशक्त,सुदृढ़ एवं करिश्माई नेतृत्व में राष्ट्र नित नई ऊंचाईयों को छू रहा है। गरीबों, वंचितों, शोषितों और कृषकों के जीवन में क्रांतिकारी बदलाव बता रहा है देश मजबूत हाथों में है।#HappyBdayModiji pic.twitter.com/snOr6BUAEp
— Dr Raman Singh (@drramansingh) September 17, 2021
भाजपा
Birthday greetings from the entire nation to India's Pradhan Sevak PM Shri @narendramodi!#HappyBdayModiji pic.twitter.com/775hqtBfLr
— BJP (@BJP4India) September 17, 2021
राहुल गांधी ने दी बर्थडे विशेज: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। राहुल गांधी ने ट्वीट किया जन्मदिन मुबारक हो मोदी जी।
पीएम मोदी का जीवन सफर
1950 में गुजरात में जन्मे, मोदी कम उम्र में हिंदुत्व संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) में शामिल हो गए और बाद में भाजपा में शामिल हो गए। 2001 में गुजरात के मुख्यमंत्री बने, मोदी को कभी भी चुनावी झटका नहीं लगा। उनके नेतृत्व में राज्य भाजपा लगातार तीन बार सत्ता में आई और फिर 2014 और 2019 में केंद्र में एक के बाद एक सत्ता में आई।
BJP workers & supporters on Thursday lit earthen lamps & cut a 71-kg laddu in PM Narendra Modi's parliamentary constituency Varanasi, on the eve of his 71st birthday
A book titled 'Kashi Sankalp' was also launched in presence of BJP MP Roopa Ganguly & former BHU VC GC Tripathi pic.twitter.com/Z28eTb2vmJ
— ANI UP (@ANINewsUP) September 16, 2021
Odisha | Artist Priyanka Sahani creates 8 ft-long portrait of PM Narendra Modi using food grains, on his 71st birthday
"India's an agricultural country, so I made this portrait using food grains to pay respects to PM. It also reflects Odisha's tradition of Pattachitra," she says pic.twitter.com/dZhMFpIcfR
— ANI (@ANI) September 17, 2021