प्रदेश में 20 अगस्त तक नाइट कर्फ्यू बढ़ा

भोपाल
 तीसरी लहर के अंदेशे को देखते हुए गृह विभाग ने 20 अगस्त तक कोरोना गाइड लाइन को बढ़ा दिया है। प्रदेश के गृह विभाग ने आदेश जारी किया है, आदेशनुसार अब 20 अगस्त तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा।इसके साथ ही बड़े राजनीतिक, सामाजिक, सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर रोक जारी रहेगी। वही शादी, अंतिम संस्कार पर भी सशर्त छूट जारी रहेगी। मध्य प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर का खतरा तो टल गया है, लेकिन तीसरी लहर की आशंका लगातार बढ़ती जा रही है। संक्रमण की आंशंका को मद्देनजर रखते हुए राज्य सरकार भी चौकन्नी है। इसी के चलते मध्य प्रदेश गृह विभाग की ओर से कोरोना कर्फ्यू की सख्ती को प्रदेशभर में 20 अगस्त तक के लिये बढ़ा दिया है। गृह विभाग की ओर से इस संबंध में गाइडलाइन भी जारी की गई है, जिसके तहत जिलों को इसका सख्ती से पालन करने के निर्देश भी दिये हैं। यानी रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक रहने वाले कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन किया जाएगा।

मध्य प्रदेश में एक बार फिर भोपाल इंदौर में भी पिछले कुछ दिनों में कोरोना के बढ़ते मामलें रोजाना सामने आने लगे हैं, जिसके चलते प्रशासन और सरकार की चिंताएं बढ़ गई हैं। यही वजह है कि, सरकार द्वारा 31 जुलाई तक लागू की गई गाइड लाइन की सख्ती को 10 अगस्त तक के लिये आगे बढ़ाया है। और अब इस सख्ती को 20 अगस्त तक के लिए बढ़ाने के आदेश जारी कर दिए गए है।गृह विभाग ने सभी कलेक्टरों को अपने अपने जिलों में सतर्कता बरतने के संबंध में भी निर्देश भी दिये हैं। हालांकि प्रदेश में हालात फिलहाल बेहतर है मगर तीसरी लहर की आशंका के चलते सावधानी बरती जा रही है।

तीसरी लहर की आशंका के चलते बढ़ाया
तीसरी लहर की आशंका के चलते पहले भी दो बार प्रतिबंध बढ़ाए जा चुके हैं। बता दें कि 14 जुलाई को सरकार ने नाइट कर्फ्यू में थोड़ी ढिलाई दी थी। वहीं सिनेमाघर, जिम, धार्मिक स्थल आदि को लेकर गाइडलाइन जारी की थी। इनमें लोगों की संख्या सीमित रखी गई थी। पहले 19 जुलाई, 31 जुलाई एवं 10 अगस्त तक उक्त प्रतिबंध जारी रखे गए थे। अब फिर से 10 दिन के लिए अवधि बढ़ा दी गई है।