प्रदेश में पुलिस प्रशासन भूपेश सरकार की कठपुतली बन गई है : कौशिक

कौशिक
महिलाओं व बच्चियों को सुरक्षा देने कांग्रेस पुरी तरह नाकाम : कौशिक

बिलासपुर,

कौशिक ने कहा कि अम्बिकापुर जिले के ग्राम थोर में हुए दंपति की दर्दनाक हत्या अत्यंत दुःखद है। उन्होनें कहा कि हाल ही में दुर्ग जिलें में हुए घटना पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहु जी का बयान अत्यंत दुर्भाग्यजनक है, उनके इस बयान से साफ पता चलता है कि है कि कांग्रेस सरकार खुद अपराधियों का हौसला अफजाई करने में लगी है। कांग्रेस सरकार ने शांत प्रदेश को अपराध का ”नवा छत्तीसगढ़“ गढ़ दिया है, महिलाओं के साथ हो रहे अपराध को रोकनें में भी भूपेश सरकार पूरी तरह से नाकाम हैं।

उन्होनें कहा कि इतिहास गवाह है, जहां-जहां कांग्रेस राज रहा है, वहां-वहां अपराध व आराजकता चरम सीमा पर रहा है। जिस तरह से प्रदेश में अपराधियों का बोलबाला है और पुलिस प्रशासन लचर है। इससे साफ साबित होता है की प्रदेश में पुलिस प्रशासन भूपेश सरकार की कठपुतली बन गई है, प्रदेष में पुलिस केवल निरापराधों को फसाने मेें जुटी है और अपराधी अपराध करके फरार हो जाता है तथा पुलिस प्रशासन जिम्मेंदारो पर कोई कार्रवाई नहीं करते हैैं। उन्होनें कहा कि अम्बिकापुर जिले मे हुए दंपति की हत्या के पूरे मामले पर उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिये और पीड़ित परिवार को तत्काल न्याय मिलना चाहिये। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने इस घटना में घायल परिजनों की शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here