पुलिस अधीक्षक सुनील जैन ने आंगनबाड़ी केन्द्र को लिया गोद, बच्चों के साथ बिताया समय

इंदौर,
जमीन पर बैठे पुलिस अधीक्षक, सामने अपनी तोतली जुबान से कविता सुनाते बच्चे और उनकी कविता पर तालियां बजाते पुलिस अधीक्षक। यह नजारा शनिवार को नगर की आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 155 में देखने को मिला। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों को सुदृढ़ कर बाल रूचि अनुरूप बनाने के लिए ‘‘एडाप्ट एन आंगनबाड़ी‘‘ कार्यक्रम प्रारंभ किया है। जिसके अंतर्गत जिले में भी केन्द्रों को जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों को गोद देने का कार्य किया जा रहा है। आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 155 को शनिवार को पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन ने योजना के तहत गोद लिया। केन्द्र में पहुंचे पुलिस अधीक्षक श्री जैन ने बच्चों से चर्चा की और गतिविधियों की जानकारी ली। साथ ही बच्चों को टॉफी, खिलौने आदि भी वितरित किए।
एसपी जैन ने बच्चों के साथ जमीन पर बैठकर उनसे पढ़ाई के संबंध में जानकारी ली। बच्चों ने केन्द्र में सिखाई जा रही कविताएं गाकर सुनाई तो उन्होंने बच्चों को पाठ भी पढ़ाया। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास नयन सिंह से बच्चों के समुचित विकास, केन्द्र में आयोजित होने वाली गतिविधियों के संबंध में भी पुलिस अधीक्षक श्री जैन ने जानकारी ली। साथ ही कहा कि वे समय-समय पर केन्द्र में आकर शासन की मंशानुसार कार्य करेंगे। इस दौरान माधवनगर थाना प्रभारी विजय विश्वकर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here