रायपुर पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने टीम के साथ किये पैदल मार्च..

रायपुर

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर प्रशांत अग्रवाल ने शहर की सड़कों पर शांति एवं कानून व्यवस्था कायम रखने हेतु, समस्त पुलिस टीम के साथ किया जा रहा पैदल मार्च  ।

जिले के समस्त थाना प्रभारियों को उनके क्षेत्र के समस्त गुंडा और निगरानी बदमाशों की सतत चेकिंग  हेतु निर्देशित किया गया था इसी तारतम्य में सभी राजपत्रित अधिकारियों के नेतृत्व में समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों के गुंडा एवं निगरानी बदमाशों की थाना हाजिरी कराते हुए परेड ली गई और उन्हें किसी प्रकार के भी अवैध गतिविधियों एवं कानून विरोधी गतिविधि में संलिप्त ना रहने की हिदायत दी गई।

रायपुर जिले के कुल 783 निगरानी एवं गुंडा बदमाश में 404 निगरानी एवं गुंडा बदमाश को थाना हाजिर कराया गया ।
150 को जेल में रहना पाया गया,शेष बचे हुए गुंडा एवं निगरानी बदमाशों में से कुछ राज्य एवं ज़िले से बाहर है कुछ काम के लिए बाहर पाए गए जिनकी तस्दीक़ की जा रही है ।

यह अभियान लगातार जारी रहेगा गुंडे बदमाश एवं शरारती तत्वों पर रायपुर पुलिस की निगाह बनी रहेगी और असामाजिक तत्व पर लगातार कार्यवाही की जाती रहेगी।

अपराधिक गतिविधी को कन्ट्रोल करने के लिए लगातार चैकिंग कर अलग-अलग थाने के 116 अपराधीयों को कल जेल भेजा गया।

कल भी शहर के अलग-अलग स्थानों पर पैदल मार्च कर कार्यवाही की गई और शहर की शांति एवं कानून व्वस्था बनाए रखने के लिए कार्यवाही की गई।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here