पीएम मोदी प्रयागराज में महिलाओं को देंगे बड़ी सौगात…16 लाख महिला सदस्यों को पहुंचेगा लाभ

प्रयागराज.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  प्रयागराज दौरे पर होंगे और दो लाख से अधिक महिलाओं की मौजूदगी वाले एक अनोखे कार्यक्रम में भाग लेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक ये कार्यक्रम महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए विशेष रूप से जमीनी स्तर पर, उन्हें आवश्यक कौशल, प्रोत्साहन और संसाधन प्रदान करने के प्रधानमंत्री मोदी के दृष्टिकोण के अनुरूप आयोजित किया जा रहा है। FHHfDhRVEAIucKT

पीएमओ ने कहा कि वह स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) के खातों मे 1000 करोड़ रुपये की राशि हस्तांतरित करेंगे जिससे लगभग 16 लाख महिला सदस्यों को लाभ पहुंचेगा। उसने बताया कि यह हस्तांतरण दीनदयाल उपाध्याय योजना- राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (डीएवाई) के तहत किया जाएगा ,जिसमें 80,000 एसएचजी को प्रति एसएचजी 1.10 लाख रुपये का सामुदायिक निवेश कोष (सीआईएफ) प्राप्त होगा और 60,000 एसएचजी को प्रति एसएचजी 15,000 रुपये की चक्रीय (रिवॉल्विंग) निधि प्राप्त होगी।

प्रधानमंत्री रिमोट से करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री रिमोट से योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। लाभार्थियों के खाते में सीधे पैसा भेजा जाएगा।
एक लाख स्वयं सहायता समूहों के खाते में 1000 करोड़ का रिवॉल्विंग फंड ट्रांसफर
202 टेक होम राशन प्लांट का शिलान्यास
एक लाख एक हजार लाभार्थियों को मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का लाभ

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here