पीएम मोदी क्यों बेच रहे खुद को मिले उपहार, इस पैसे का क्या करेंगे ?

नई दिल्ली

PM Modi’s  gifts on Auction: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिले करीब 1200 उपहारों की नीलामी की जा रही है। इसके लिए विशेष दिन का चुनाव किया गया है। 17 सितंबर को पीएम मोदी का जन्मदिन है। इसी दिन इन उपहारों की नीलामी शुरू की जाएगी। खास बात यह है कि पीएम के जन्मदिन से इन उपहारों की नीलामी शुरू होने के बाद महात्मागांधी की जयंती दो अक्टूबर तक यह जारी रहेगी। पीएम मोदी को मिले इन उपहारों की कीमत लाखों में होगी। अब आपके मन में सवाल होगा कि प्रधानमंत्री उपहारों की बिक्री से मिले पैसों का क्या करेंगे। आइए हम आपको इसके पीछे की पूरी वजह बताते हैं। images modi gifts 71124273

ऐसा पहली बार नहीं है जब प्रधानमंत्री अपने आप को मिले उपहारों की बिक्री करवा रहे हों। इससे पहले भी वह कई बार ऐसा कर चुके हैं। यहां तक कि जब वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे तो भी विभिन्न जगहों से मिले बेशकीमती उपहारों को बेच देते थे। इसके बाद इन उपहारों से अर्जित आय को गरीबों की शिक्षा, कन्याओं की शादी और असहाय मरीजों के इलाज में आने वाले खर्च में अदा कर देते थे।

100 रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक के उपहार

पीएम मोदी जिन 1200 उपहारों की बिक्री करवा रहे हैं, उसकी आरंभिक कीमत 100 रुपये से 10 लाख रुपये तक रखी गई है। इनमें एक टीशर्ट की कीमत 10 लाख रुपये है, जिसे पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता मनीष नरवाल का हस्ताक्षर है। कॉमनवेल्थ खेल में भाग ले चुके खिलाड़ियों की टीशर्ट, बाक्सिंग, ग्लव्स, गोल्ड मेडलिस्ट भावना पटेल से मिला टेबल-टेनिस इत्यादि है। इन सब की कीमत पांच लाख रुपये तक है। केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय की निगरानी में इसकी बिक्री की जाएगी।

राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय में लगेगी प्रदर्शनी
इन उपहारों की बिक्री के लिए राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय में प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इसे ऑफलाइन के साथ ही ऑनलाइन भी खरीदा जा सकेगा। पीएम मोदी को यह उपहार खिलाड़ियों, विभिन्न राष्ट्रों के प्रतिनिधियों, व्यापारियों, सामाजिक और राजनैतिक लोगों व अधिकारियों से मिले हैं।

सीएम योगी का दिया उपहार भी बेचेंगे मोदी
उपहारों की बिक्री में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा पीएम मोदी को दी गई गणे भगवान की प्रतिमा भी शामिल है, जिसे पीएम मोदी नीलाम करेंगे। साथ ही हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिला रुद्राक्षयुक्त त्रिशूल भी शामिल है। इसके अतिरिक्त कॉमनवेल्थ में कांस्य जीतने वाली अनुरानी का भाला भी है। इसकी शुरुआती कीमत ढाई लाख है। इससे पहले स्वर्णपदक विजेता नीरज चोपड़ा का भाला डेढ़ करोड़ रुपये में नीलाम हो चुका है। इस बार नीलामी के लिए महात्मागांधी और सुभाषचंद्र बोस की तस्वीर, प्रतिमा, विभिन्न तरह की पेंटिंग, नेशनल पीपुल्स वॉर मेमोरियल का मॉडल इत्यादि है। इसकी आरंभिक कीमत पांच लाख रुपये रखी गई है।

यहां खर्च होंगे नीलामी में मिले पैसे
प्रधानमंत्री मोदी हमेशा की तरह नीलामी से मिले पैसों को गरीब छात्रों की पढ़ाई व कन्याओं की शादी, दिव्यांगों के सशक्तीकरण, विधवा, बुजुर्ग की सहायता और मरीजों के इलाज पर खर्च करेंगे। वह अपने वेतन का भी काफी हिस्सा इन्हीं सब प्रयोजनों में दान कर देते हैं। उपहारों की शुरुआती कीमत ही अभी तय की गई है। बाकी सर्वाधिक बोली लगाने वाले लोगों को ही वस्तुओं की बिक्री की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here