पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर, एकात्म मानववाद व अत्योंदय की नींव हमेशा देशवासियों का पथ प्रदर्शन का करेगी – कौशिक

कौशिक
महिलाओं व बच्चियों को सुरक्षा देने कांग्रेस पुरी तरह नाकाम : कौशिक

बिलासपुर

पूर्व विधनसभा व पूर्व नेताप्रतिपक्ष विधायक बिल्हा धरमलाल कौशिक ने विधानसभा बिल्हा क्षेत्र के सिलदहा में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती पर उनके तैलचित्र पर पुष्पाजलि अर्पित कर उनके जीवन के विभिन्न पहलुओं का व्याख्यान करते हुए कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती को हर साल अंत्योदय दिवस के तौर पर मनाया जाता है। उन्होनें अपना जीवन राष्ट्र निर्माण में सम्पूर्ण रूप से  समर्पित कर दिया था। अत्योंदय और गरिबों की सेवा पर उनका जोर हमें सदैव प्रेरणा देता रहेगा। उनके एकात्म मानववाद व अत्योंदय की नींव सदैव देशवासियों को प्रेरित करते रहेगी। कौशिक ने पिछली सदी के महानतम विचारकों में से एक बताते हुए कहा कि पं. दीनदयाल उपाध्याय जी का जीवन का उद्देश्य समाज को सशक्त बनाने का है। उनकी नीतियां और अत्योंदय का दिखाया मार्ग आज भी प्रासंगिक और प्रेरणादायक हैं। इस दौरान उन्होनें आमजनों के साथ बैठकर माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा मन की बात को सुना।

साथ ही पोषण अभियान के तहत ग्राम सीलदहा विकासखंड पथरिया जिला मुंगेली में पोषण समिति के संयोजक श्रीमती हर्षिता पांडेय सह संयोजक श्रीमती रेखा गर्ग के अगुवाई मे कुपोषण का पुतला दहन कर बच्चों को सुपोषित करने का संकल्प लिया । इस अवसर पर भाजपा के मंडल अध्यक्ष हरिशंकर वर्मा, जनपद पंचायत अध्यक्ष रिंकू सिंह ठाकुर, ग्राम पंचायत सम्माननीय सरपंच महोदय जी एवं अन्य समस्त कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here