पंचायतों की चुनावी हिंसा में छह लोगों की मौत, पुलिस पर भी बोली हमला

लखनऊ 
पंचायतों में मतगणना के दौरान चुनावी रंजिश में मंगलवार को पूरे प्रदेश में हिंसक घटनाएं हुईं। इनमें छह लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हुए हैं। पहला मामला गोरखपुर के तीरा गांव का है जहां चुनाव हारने पर पूर्व प्रधान के समर्थकों ने मंगलवार को लाठी, डंडे और धारदार हथियार से लैस होकर वोट न देने पर एक मतदाता के घर पर हमला कर दिया। घर की महिलाओं और पुरुषों सहित आठ लोगों को बुरी तरह से पीटा। दो लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया गया, इसमें से एक घायल रमाशंकर की मौत हो गई। पुलिस ने आधा दर्जन लोगों के खिलाफ एनसीआर लिखा है। देवरिया जिले के भलुअनी क्षेत्र के पैकौली में मंगलवार को जमकर बवाल हुआ। चार राउंड फायरिंग हुई और धारदार हथियार भी चले। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि चार घायल हैं। एक की हालत गंभीर है।

दूसरा मामला आजमगढ़ के इसहाकपुर गांव से है जहां मंगलवार की रात चुनावी रंजिश में एक महिला पूनम की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोली लगने से एक युवती घायल है। तलवार लगने से एक युवक घायल है। असलहा से लैस आधा दर्जन लोगों ने हमला किया था। बिजनौर में भी चुनावी रंजिश को लेकर किए गए हमले में एक महिला रहीशा की मौत हो गई मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की है। जिसमें पति-पत्नी समेत दो को गिरफ्तार कर लिया गया।