नेटफ्लिक्स ने शेयर किया मनी हाइस्ट के सीजन 5 का फर्स्ट लुक

मनी हाइस्ट के पाचंवे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैन्स के लिए नेटफ्लिक्स ने आखिरी सीजन का फर्स्ट लुक अपने आॅफिशियल पेज पर रिलीज किया है। इन फोटोज में पूरा गैंग हथियार लिए गुस्से से भरा नजर आ रहा है। उनको अब सर्वाइव करने के लिए जो जद्दोजहद करनी पड़ रही है उसे ही दशार्या गया है।

सबसे सफल सीरीज में से एक
मनी हाइस्ट नेटफ्लिक्स की अब तक की सबसे सफल स्पैनिश सीरीज में से एक है। रिपोर्ट के मुताबिक फ्रेंच सीरीज ‘लुपिन’ के दिसंबर में रिलीज होने के पहले तक ये गैर अंग्रेजी भाषा की सबसे सफल सीरीज में से एक थी। ये सीरीज एक मिसफिट कॉन आर्टिस्ट के एक गैंग पर आधारित है जो ‘प्रोफेसर’ के मार्गदर्शन में स्पेन के बड़े बैंक्स को लुटने का काम करते हैं। इस सीरीज के 4 सीजन पहले ही नेटफ्लिक्स पर धमाल मचा चुके हैं वहीं पांचवां सीजन जल्द आने वाला है।

बैंक आॅफ स्पेन में होगा कहानी का अंत
इस सीरीज की शुरूआत स्पेनिश नेटवर्क एंटेना 3 से हुई थी जहां इसे हल्की-फुल्की प्रतिक्रिया मिली थी। हालांकि नेटफ्लिक्स ने इस सीरीज में जान फूंक दी और अब ये स्पेनिश बाजार से अब तक के सबसे बड़े शो में से एक है। स्ट्रीमर ने पिछले साल जुलाई में मनी हाइस्ट के आने वाले सीजन को हरी झंडी दी थी। अब पांचवे और आखिरी सीजन में बैंक आॅफ स्पेन में गैंग की चल रही डकैती का अंत दिखाया जाएगा।

पिछले 4 सीजन रहे हैं हिट
इस सीरीज का निर्माण एलेक्स पीना ने किया है और वैंकूवर मीडिया ने इसका निर्माण किया है। ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज होती है हिट हो गई थी। मनी हाइस्ट के पांचवे पार्ट में उसुर्ला कोरबेरो, अल्वारो मोर्टे, इट्जियार इटुनो, पेड्रो अलोंसो, मिगुएल हेरान, जैम लोरेंटे, एस्तेर एसबो, एनरिक एर्स, डार्को पेरिक, होविक केचकेरियन नजर आएंगे। बता दें कि मनी हाइस्ट को दो वॉल्यूम में रिलीज किया जाएगा।पहला 3 सितंबर और दूसरा 3 दिसंबर को रिलीज होगा। मनी हाइस्ट का चौथा सीजन नेटफ्लिक्स पर वर्ल्डवाइड 3 अप्रैल 2020 को रिलीज किया गया था जिसमें 8 एपिसोड थे।