नीतीश कुमार हुए दिल्ली रवाना, सीएम के नेतृत्व में पीएम मोदी से कल मिलेगा बिहार का प्रतिनिधिमंडल

पटना

जातीय जनगणना कराने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार के दस दलों के प्रमुख नेताओं का 11 सदस्यीय शिष्टमंडल सोमवार सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलेगा। यह मुलाकात प्रधानमंत्री कार्यालय में होगी। इसे लेकर रविवार की शाम सवा सात बजे एयर इंडिया के विमान से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली रवाना हुए। इससे पूर्व, रक्षाबंधन पर राजधानी वाटिका में आयोजित समारोह के बाद पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरे साथ 10 और लोगों को प्रधानमंत्रीजी से दिल्ली में मिलना है। कुछ लोग दिल्ली पहुंच चुके हैं और कुछ लोग रविवार को पहुंचेंगे। हमलोग शुरू से ही जातीय जनगणना को लेकर अपनी बात कहते रहे हैं, यह हो जाता है तो अच्छी बात होगी। बिहार ही नहीं पूरे देश में लोग इसके बारे में सोचते हैं। इसी दृष्टिकोण को लेकर कल हमलोग अपनी बात रखेंगे।

 

शिष्टमंडल में मुख्यमंत्री के साथ राजद नेता तेजस्वी यादव, जदयू से शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी, भाजपा से खान भूतत्व मंत्री जनक राम, कांग्रेस नेता अजीत शर्मा, सीपीआई (माले) नेता महबूब आलम, एआईएमआईएम के अख्तरुल इमान, पूर्व मुख्यमंत्री और हम सुप्रीमो जीतन राम मांझी, वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी, सीपीआई नेता सूर्यकांत पासवान और सीपीएम नेता अजय कुमार शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here