निरंजन धर्मशाला में महिला चेंबर द्वारा आयोजित एक्सपो 2022 संपन्न

रायपुर,

महिला चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष मधु अरोरा ने बताया कि महिला चेंबर द्वारा निरंजन धर्मशाला में एक्सपो 2022 जो कि 21 एवम 22 जुलाई 2022 को सम्पन्न हुआ। जहां एक ही छत के नीचे विभिन्न प्रकार के स्टॉल लगाए गए, जैसे कि तनिष्क, एवम भंसाली ज्वेलर्स, तरलेजा बिल्डर्स, सीपी सोलर, प्रेम साउंड सिस्टम, कलकत्ता की एल ई डी लाइट्स,जलपरी एक्वेरियम, सीटी होंडा, कच्ची घानी तेल, फर्नीचर,कादंबरी अचार, कोजी किड्स, बोंजेलो बिस्किट्स और केक,सेनेटरी वियर,स्कोनो विजन, बैड कवर बैडसिट, नीलम्स नमकीन, टपरवेयर के समान,भगवान के वस्त्र नेल आर्ट्स, मीनाक्षी सेलून द्वारा भी स्टॉल ,एक्यूप्रेशर,के समान योगिता कोशा साड़ी,कुर्ती सलवार सूट आर्टिफिशियल ज्वेलरी ।

विभिन्न प्रकार के खाने के स्टॉल भी एवम 4, 5 स्टॉल फ्री में दिए गए जैसे- कोपलवानी, दिवायंग बच्चो द्वारा बनाई गई वस्तु, आर्ट और क्राफ्ट । सावन के चलते महिलाओं के लिये झूले का आयोजन किया गया था जो कि बहुत ही आकर्षक था । बहुत ही अच्छा प्रयास रहा महिला चेंबर द्वारा जिसमंे मुख्य अथिति में श्रीमती छाया वर्मा, श्री कुलदीप जुनेजा, संजना उपाध्याय ,चेंबर के चेयरमैन श्री यू एन . अग्रवाल ,चेंबर प्रदेश अध्यक्ष अमर परवानी एवम उनकी पूरी टीम की उपस्थिति रही । इसमें महिला चेंबर की संरक्षक मीनाक्षी टुटेजा , आभा मिश्रा , अध्यक्ष मधु अरोरा, मंत्री पिंकी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष प्रेरणा भट्ट, मीडिया प्रभारी इंदिरा जैन, निष्ठा चतुर्वेदी, स्वाति सोनी, काजल श्रीवास एवम भिलाई की समस्त महिला टीम की उपस्थिति रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here