निगम जोन 5 नगर निवेश एवं स्वास्थ्य विभाग ने डीडी नगर, लोकमान्य सोसायटी में विभिन्न 5 स्थानों में सी एण्ड डी वेस्ट नाली में डालकर निकास अवरूद्ध करने पर संबंधितों से कुल 10 हजार रू. का जुर्माना वसूला

रायपुर

नगर निगम रायपुर के आयुक्त प्रभात मलिक के आदेशानुसार  नगर निगम जोन 5 के जोन कमिश्नर महेन्द्र पाठक के निर्देश पर जोन में जनषिकायत प्राप्त होने पर वस्तुस्थिति की जानकारी लेने डीडी नगर वार्ड के डीडी नगर क्षेत्र एवं लोकमान्य सोसायटी क्षेत्र में जोन नगर निवेश एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्थल निरीक्षण किया गया।

इस दौरान स्थल पर नगर निवेश विभाग के उपअभियंता अतुल बंसल एवं स्वास्थ्य विभाग के जोन स्वच्छता निरीक्षक दिलीप साहू को निरीक्षण में प्राप्त जनषिकायत पूरी तरह सही मिली, इस पर जोन कमिष्नर के निर्देश पर विभिन्न 5 स्थानों पर निर्माणाधीन मकानों का सी एण्ड डी कंस्ट्रक्शन  एण्ड डिमोलिशन वेस्ट सार्वजनिक नाली में डालकर निकास प्रबंधन बाधित किये जाने पर कुल 10 हजार रू. का जुर्माना संबंधितों को भविष्य में कडी कार्यवाही की चेतावनी देते हुए वसूला गया एवं प्राप्त जनशिकायत का जोन के स्तर पर त्वरित निदान किया गया।