नगर निगम द्वारा वार्डो में नल कनेक्शन, राषन कार्ड, पेंशन हेतु शिविर आयोजन

रायपुर

नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर, आयुक्त प्रभात मलिक, शहरी गरीबी उपषमन विभाग अध्यक्ष सहदेव व्यवहार के आदेषानुसार पेंषन, राषन कार्ड, नल कनेक्षन संबंधी कार्य हेतु नगर निगम के सभी 70 वार्डो में षिविरों का आयोजन किया जायेगा। आज जोनो के वार्डो में षिविर आयोजन प्रारंभ कर दिया गया है।

जोन 4 के पंडित रविषंकर शुक्ल वार्ड क्रमांक 35 के दुर्गा मैदान स्थल पर आज निराश्रित पेंषन के नवीन आवेदन, दस्तावेजों को आॅनलाईन करने, राषन कार्ड एवं नल कनेक्षन से संबंधित आवेदन संकलन करने षिविर लगाया गया।

वार्ड पार्षद एवं एमआईसी सदस्य आकाष तिवारी ने बताया कि पंडित रविषंकर शुक्ल वार्ड में आज लगाये गये षिविर में 3 लोगो ने नया नल कनेक्षन लगवाने, 2 लोगो ने निराश्रित पेंषन हेतु एवं 5 लोगो में राषन कार्ड में नाम जुड़वाने आवेदन षिविर स्थल पर जोन 4 कमिष्नर विनय मिश्रा, कार्यपालन अभियंता लोकेष चंद्रवंषी, सहायक राजस्व अधिकारी बलदाउ वर्मा, सहायक अभियंत द्रोणी पैकरा सहित अन्य संबंधित निगम जोन 4 अधिकारियों की उपस्थिति में दिये। पार्षद एवं एमआईसी सदस्य दिन भर षिविर स्थल पर रहकर वार्डवासियों से चर्चा कर उन्हें नगर निगम द्वारा लगाये गये षिविर का पूर्ण वांछित लाभ उठाने जागरूक बनाने का कार्य करते रहे।

जोन 4 जोन कमिशर  विनय मिश्रा ने बताया कि जोन 4 द्वारा 25 मई को ब्राम्हणपारा वार्ड क्रमांक 44 के पार्षद कार्यालय में, 27 मई को स्वामी विवेकानंद सदर बाजार वार्ड क्रमांक 45 में महाराणा प्रताप स्कूल में, 30 मई को मौलाना अब्दुल रउफ वार्ड क्रमांक 46 में छोटा पारा स्कूल में, 1 जून को सिविल लाईन वार्ड क्रमांक 47 में रावण पुतला के पास, 3 जून को पंडित भगवतीचरण शुक्ल वार्ड क्रमांक 57 में सामुदायिक भवन बैरन बाजार में एवं 6 जून को डाॅ. विपिन बिहारी सूर वार्ड क्रमांक 64 में पार्षद निवास कार्यालय में सुबह 10 बजे से संध्या 5ः30 बजे तक षिविर का आयोजन किया जायेगा।

जोन 7 के जोन कमिष्नर श्री ए.के. हालदार ने बताया कि आज जोन के पंडित ईष्वरीचरण शुक्ल वार्ड के कुकुरबेडा सामुदायिक भवन में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक पेंषन, राषन कार्ड, नल कनेक्षन से संबंधित समस्त कार्य हेतु षिविर आयोजन किया गया । इसी प्रकार 25 मई को शहीद मनमोहन सिंह बख्शी वार्ड क्रमांक 23 में सामुदायिक भवन हाॅकी स्टेडियम के पीछे, 27 मई को सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड क्रमांक 24 में मां कर्मा सामुदायिक भवन कोटा रोड, 30 मई को संत रामदास वार्ड क्रमांक 25 में सामुदायिक भवन पार्षद कार्यालय, 1 जून को तात्यापारा वार्ड क्रमांक 37 में जोन क्रमांक 7 जोन कार्यालय अग्रसेन चैक, 3 जून को शहीद चूडामणी नायक वार्ड क्रमांक 38 में पार्षद कार्यालय रामकुंड में एवं 6 जून को स्वामी आत्मानंद वार्ड क्रमांक 39 में सामुदायिक भवन करबला तालाब में पेंषन, राषन कार्ड, नल कनेक्षन संबंधी कार्य हेतु षिविर लगाये जायेंगे।

जोन 9 कमिष्नर संतोष पाण्डेय ने बताया कि आज पेंषन, राषन कार्ड, नल कनेक्षन से संबंधित कार्य हेतु जोन के कुषाभाउ ठाकरे वार्ड क्रमांक 7 के आंगनबाडी केन्द्र क्रमांक 3 स्कूल के पास दलदल सिवनी में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक षिविर लगाया गया। इसी प्रकार 25 मई को पंडित मोतीलाल नेहरू वार्ड क्रमांक 8 के पार्षद कार्यालय कचना में, 27 मई को डाॅ. भीमराव अम्बेडकर वार्ड क्रमांक 9 के जोन 9 कार्यालय मोवा में, 30 मई को नेताजी सुभाषचंद्र वार्ड क्रमांक 31 के पार्षद कार्यालय खम्हारडीह में 1 जून को महर्षि वाल्मिकी वार्ड क्रमांक 32 के वार्ड कार्यालय अवंति विहार में, 3 जून को शहीद वीरनारायण सिंह वार्ड क्रमांक 33 के सामुदायिक भवन पानी टंकी तेलीबांधा में एवं 6 जून को पंडित विद्याचरण शुक्ल वार्ड क्रमांक 51 के पार्षद कार्यालय लाभांडी में षिविर लगाया जायेगा। आज के षिविर में वार्डो के संबंधित पार्षदगण षिविर स्थल पर पूरे समय उपस्थित रहे एवं वार्डवासियों को षिविर का पूर्ण वांछित लाभ लेने लगातार जागरूक करते रहे। शहरी गरीबी उपषमन विभाग अध्यक्ष श्री सहदेव व्यवहार ने सभी वार्डो के रहवासी नागरिको से शहरी गरीबी उपषमन विभाग द्वारा जोनो के माध्यम से सभी 70 वार्डो में पेंषन, राषन कार्ड, नल कनेक्षन हेतु वार्ड पार्षदों की अगुवाई में लगाये जा रहे षिविर में नियत समय एवं दिन में पहुंचकर उसका पूर्ण वांछित लाभ प्राप्त करना सुनिष्चित करने का आव्हान शहरी गरीबी उपषमन विभाग नगर निगम की ओर से किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here