नारायणपुर में पहले दिन 152 बच्चों को लगे कार्बीवैक्स के टीके

नारायणपुर,

जिला अस्पताल में 12 से 14 वर्ष तक के बच्चों को कोविड से राहत दिलाने कार्बीवैक्‍स का टीका लगना से शुरू हो गया है। बच्चों को भी टीके लगने से कोरोना के खिलाफ लड़ाई अब और मजबूत होगी। कार्बीवैक्स टीका की आधिकारिक शुरुआत के पहले दिन शासकीय माध्यमिक स्कूल बिंजली के 112 बच्चों और ओरछा ब्लॉक आश्रम के 40 बच्चों सहित 152 को टीके लगाए गए।

जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. बी. आर. पुजारी ने बताया, “कोरोना से लड़ाई में अब 12 से 14 साल तक के बच्चे भी शामिल हो गए हैं। आज टीका लगवाने वाले बच्‍चों को दूसरी डोज 28 दिन बाद लगेगी। जिले में कोरोना का प्रभाव फिलहाल नहीं है, तीसरी लहर अब लगभग खत्म है। हालांकि भविष्य में खतरे की आशंका के चलते बच्चों को भी टीके लगाकर सुरक्षित करने की तैयारी है। इनके लिए कार्बीवैक्स की नई वैक्सीन लांच की गई है। जिलेवासियों से अपील करते हुए उन्होंने कहा की टीके पूरी तरह से जांच में सफल होने और इसका परीक्षण देखने के बाद शासन की मंजूरी मिलती है। उसके बाद यह टीकाकरण केंद्रों में भेजे जाते हैं। इसलिए इस पर पूरा भरोसा रखें, और अपने बच्चों को भी टीका लगवाएं। टीके से किसी को कोई खतरा नहीं है।”

2008 से 2010 के बीच जन्म वाले बच्चों को लगेंगे टीके

जिले में 3 जनवरी 2022 से पहली बार 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाने का अभियान शुरू हुआ था। तब से 15 से 18 वर्ष के बच्चों को टीके लगाए जा रहे हैं। इस कारण बड़े बच्चों के स्कूल खोलने में भी आसानी हुई। अब 12 से 14 वर्ष के बच्चों को भी टीका लगाने से छोटे बच्चों को भी स्कूल भेजने में कोई हिचक नहीं रहेगी। बस्तर संभाग में इस आयुवर्ग के कुल 1.53 लाख बच्चों को टीके लगेंगे। जिलेवार आंकड़ो के अनुसार, बस्तर में 42,014, बीजापुर में 12,045, दन्तेवाड़ा में 14,149, कांकेर में 36,986, कोंडागांव में 29,094, नारायणपुर में 7,006 और सुकमा में 11749 बच्चे लाभान्वित होंगे।

60 वर्ष से अधिक आयु के लिए एहतियाती खुराक

बस्तर संभाग के 60 वर्ष से अधिक आयु के लगभग 3 लाख लोग एहतियाती खुराक लेने के पात्र हैं, क्योंकि इस आयु वर्ग के लिए गंभीर बीमारी से ग्रस्त होने की शर्त हटा दी गई है। यह टीका दूसरे टीकाकरण की तारीख के नौ महीने या 36 सप्ताह के बाद दिया जाना है। जिलेवार आंकड़ों के अनुसार बस्तर में 82,152, बीजापुर में 23,552, दन्तेवाड़ा में 27666, कांकेर में 72,320, कोंडागांव में 56889, नारायणपुर में 13,698 और सुकमा में 22,973 बुजुर्ग लाभान्वित होंगे।

जिला अस्पताल में टीकाकरण कार्यक्रम के दौरान डॉ.बी.आर.पुजारी (जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी), डॉ. महेश सूर्यवंशी (सिविल सर्जन), डॉ.केशव साहू (खण्ड चिकित्सा अधिकारी), डॉ.बनपुरिया (जिला टीकाकरण अधिकारी), सुनील कुमार (वेक्सीन कोल्ड चैन मैनेजर), भारती दुग्गा (शिक्षा विभाग) और रामेश्वर नाग (शिक्षा विभाग) उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here