नहीं हो रही है जनहित में उचित कार्यवाही

रायपुर | मामला कबीर नगर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी का है जहाँ 4 साल से ज्यादा समय से रहवासी राहगीर झेल रहे है जीने मरने का खतरा लोक निर्माण विभाग ने अधूरे प्रोजेक्ट ऐसे छोड़ रखे है न कोई देखरेख न कोई सुनवाई बेशर्मी इतनी है की सूचना देने पर भी कोई समुचित कार्यवाही एक सप्ताह बीत जाने पर भी नहीं की इस क्षेत्र के लोक निर्माण विभाग के जिम्मेदार अधिकारी श्री विशाल त्रिवेदी जो की इस क्षेत्र के एस डी ओ है कान में रुई और आंख में पट्टी बांध कर बैठे है कहने के लिए यह विभाग जनता के लिए निर्माण का है पर इसकी कार्यशैली अत्यंत स्तरहीन है इन्हे आम जनता से कोई सरोकार नहीं है उन्हें ख़राब सड़क और उसमें लगे लोहे की रोड के सबंध सूचना दी गयी थी पर उन्होंने इस विषय में सिर्फ लीपा पोती करते हुये लोहे की रोड २ दिन बाद कटवा दी और सड़क सुधार की तरह कोई ध्यान नहीं दिया न ही उन्होंने इस संदर्भ में कोई सूचना प्रेषित की इनके विरुद्ध जनहित में विभाग को उचित अनुशाषित कार्यवाही करने की जरूरत है ऐसे अधिकारियो के कारण विभाग बदनाम होता है |