नशा मुक्ति की दिशा में पुलिस की अभिनव पहल….थाना परिसर में लगाया गया विशाल रक्तदान शिविर

राजनांदगांव।

जिले के खैरागढ़ में पुलिस अधिकारियों ने सेवाभाव की अनुकरणीय पहल की है। नारकोटिक ड्रग्स एवं अवैध नशे के खिलाफ अभियान के अंतर्गत शहर के थाना परिसर में आयोजित विशाल रक्तदान शिविर में शामिल होकर पुलिस अधिकारियों के साथ ही सेवाभावी लोगों ने रक्तदान किया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रतीक्षित खैरागढ़ जिले की ओएसडी आईपीएस अंकिता शर्मा ने की।

रक्तदान महादान की तर्ज पर यह आयोजन थाना प्रभारी नीलेश पांडेय के नेतृत्व में किया गया जिसमें एसडीओपी दिनेश सिन्हा भी प्रमुख रूप से उपस्थित हुए। इस अवसर परअखिल भारतीय भ्रष्टाचार निरोधक एवं मानव अधिकार संस्था खैरागढ़ की ओर से रक्तदाताओं के लिए फल, ठंडा, बिस्किट, चॉकलेट व कॉफी की व्यवस्था की गई। बताते चलें कि राजनांदगांव पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देशन में जिले में नारकोटिक ड्रग्स एवं अवैध नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में खैरागढ़ के पुलिस थाना परिसर में विशाल रक्तदान शिविर लगाया गया।

कार्यक्रम में शामिल होकर खैरागढ़ जिले की ओएसडी अंकिता शर्मा ने रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र, दुर्घटना से सुरक्षा हेतु हेलमेट एवं पेन वितरित किया। इस अवसर पर वाहनचालकों से नशे की हालत में वाहन न चलाने की अपील करते हुए उन्होंने नशे के दुष्परिणामों के बारे में बताया।

उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार के अवैध नशीले पदार्थों की तस्करी को रोकने हेतु पुलिस सक्रिय है तथा किसी को भी इसकी सूचना मिले तो वह पुलिस को इसकी जानकारी जरूर दें। नशा के आदी लोगों जो नशे से छुटकारा पाना चाहते हैं, नशा मुक्ति के लिए पुलिस भी उनकी हरसंभव सहायता करेगी। नशा छोड़ने के लिए तैयार लोग पुलिस से संपर्क कर सकते हैं। ऐसे मामले में उनका नाम गोपनीय रखा जाएगा तथा उनकी काउंसलिंग कराकर उपचार भी कराया जाएगा।