नगर पालिक निगम रायपुर के एमआईसी की बैठक में 17 स्थानों पर मरम्मत, नाली निर्माण, विविध कार्य करवाने स्वीकृति दी गई

वरिष्ठ पत्रकार स्व. रमेश नैय्यर की स्मृति में उनके नाम से राजधानी में आर.के. सी. के सामने चौबे कालोनी मार्ग से प्रगति कॉलेज तिराहा तक का नामकरण किये जाने कमल विहार मुख्य द्वार के सामने चौक मुख्य मार्ग, एनएच 30 अभनपुर रोड़ का नाम ब्रम्हलीन अनंत विभूषित श्रीमद् जगतगुरू शंकराचार्य ज्योतिषपीठाधिष्वर एवं द्वारिकाषारदा पीठाधिष्वर स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज के नाम से किये जाने, पंडित भगवतीचरण शुक्ल वार्ड क्रमांक 57 में पुतला पुतली चौक, पीडब्ल्यूडी चौक से सेंट पॉल स्कूल चौक तक के मार्ग को स्वर्गीय बेनीमाधव तिवारी के नाम से नामकरण करने, नवकार भवन स्थित रोड़ पेंषन बाड़ा रोड पुलिस केंटिन के सामने से एसबीआई जोनल ऑफिस वाली रोड़ तक नवकार मार्ग से नामकरण किये जाने,.

रायपुर

नगर पालिक निगम रायपुर के मुख्यालय भवन महात्मा गॉधी सदन के तृतीय तल पर स्थित सभाकक्ष में नगर निगम एमआईसी की बैठक महापौर एजाज ढेबर की अध्यक्षता एवं आयुक्त मयंक चतुर्वेदी, एमआईसी सदस्य सर्वश्री ज्ञानेष शर्मा, नागभूषण राव, कुमार मेनन, श्रीमती अंजनी राधेष्याम विभार, श्रीमती द्रौपती हेमंत पटेल, सर्वश्री सुन्दरलाल जोगी, सतनाम सिंह पनाग, समीर अख्तर, रितेष त्रिपाठी, सुरेष चन्नावार, अजीत कुकरेजा, आकाष तिवारी, सहदेव व्यवहार, अपर आयुक्त सर्वश्री अभिषेक अग्रवाल, सुनील चंद्रवंषी, अरविंद शर्मा, शैलेन्द्र पाटले, निगम सचिव  विनोद पाण्डेय, जोन कमिश्नरों, विभागों के प्रभारी अधिकारियों की उपस्थिति में हुई। जिसमें नगर हित के मद्देनजर विभिन्न एजेण्डों पर चर्चा व विचार कर अनुशंसा नियमानुसार एमआईसी द्वारा की गई।

एमआईसी ने जाति प्रमाण पत्र के संबंध में एमआईसी  सामान्य सभा द्वारा उद्घोषणा से संबंधित प्रस्ताव को महापौर  एजाज ढेबर की अध्यक्षता में नियमानुसार लोकहित को मद्देनजर रखते हुए अनुशंसित किया। वरिष्ठ पत्रकार स्व. रमेश नैय्यर की स्मृति में उनके नाम से राजधानी में आर.के. सी. के सामने चौबे कालोनी मार्ग से प्रगति कॉलेज तिराहा तक का नामकरण किये जाने कमल विहार मुख्य द्वार के सामने चौक मुख्य मार्ग, एनएच 30 अभनपुर रोड़ का नाम ब्रम्हलीन अनंत विभूषित श्रीमद् जगतगुरू शंकराचार्य ज्योतिषपीठाधिष्वर एवं द्वारिकाषारदा पीठाधिष्वर स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज के नाम से किये जाने, पंडित भगवतीचरण शुक्ल वार्ड क्रमांक 57 में पुतला पुतली चौक, पीडब्ल्यूडी चौक से सेंट पॉल स्कूल चौक तक के मार्ग को स्वर्गीय बेनीमाधव तिवारी के नाम से नामकरण करने, नवकार भवन स्थित रोड़ पेंषन बाड़ा रोड पुलिस केंटिन के सामने से एसबीआई जोनल ऑफिस वाली रोड़ तक नवकार मार्ग से नामकरण किये जाने, इंदिरा गांधी वार्ड क्रमांक 27 में मांगड़ा पारा के स्थान पर मांग पारा मोहल्ला की नामपट्टिका लगाये जाने से संबंधित विभागीय प्रस्ताव को नियमानुसार सर्वसम्मति से अनुषंसित किया गया।

एमआईसी ने जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर के पत्र से संबंधित प्रस्ताव पर 30 अपै्रल 2023 सत्रांत तक 31 अगस्त 2022 को सेवानिवृत्त उच्च श्रेणी षिक्षक शैलेन्द्र शर्मा को टिकरापारा उ.मा. शाला में पुनर्नियुक्ति देने के प्रस्ताव को स्वीकृत किया। एमआईसी ने डामरीकृत मार्गो में हुए गड्ढो की मरम्मत हेतु मोबाईल इन्फ्रारेड रिसाईकिलिंग पद्धति से 1 करोड़ तक का कार्य करवाने एवं शेष राषि 196 लाख से पेवर पद्धति से बीटी पेंच रिपेयर कराये जाने के कार्य के प्रस्ताव की सर्वसम्मति से मार्गो की स्थिति अत्यधिक खराब होने को देखते हुए संधारण कार्य त्वरित व शीघ्र पूर्ण करने को दृष्टिगत रखकर अनुशंसा नियमानुसार की गई। नगरीय प्रशासन एवं विकास संचालनालय के आदेश दिनांक 25 नवंबर 2022 द्वारा बचत राशि का समुचित उपयोग शीघ्र किये जाने दी गई स्वीकृति पर विभिन्न 17 स्थानों पर बचत राशि  149 लाख 97 हजार रू. से विविध संधारण, मरम्मत, नाली निर्माण, पेवर कार्य आदि कार्य करवाने स्वीकृति दी गई.

महापौर एजाज ढेबर की अध्यक्षता में एमआईसी में 15 वें वित्त आयोग मद से रायपुर अर्बन अग्लोमरेषन क्षेत्र के लिये वायु गुणवत्ता सुधार कार्य हेतु किये जाने वाले उपायो के संबंध में 2021-22 हेतु तैयार किये गये माइक्रो एक्षन प्लान में विभिन्न मार्गो का आवश्यकता अनुसार संषोधन उपरांत तैयार रिविजन 2 का अवलोकन एवं जनहित की दृष्टि से चर्चा उपरांत इसे नियमानुसार अनुशंसित किया।

एमआईसी ने बैठक में नगर निगम रायपुर द्वारा गृह निर्माण मंडल द्वारा निर्मित बोरियाकला रायपुर में बनाये गये 1780 ईडब्ल्यूएस भवन 3 मंजिला मकान के संबंध में प्राप्त विभागीय प्रस्ताव की नियमानुसार अनुषंसा की। शहरी गरीबी उपषमन एवं समाज कल्याण विभाग से प्राप्त प्रस्ताव में समस्त निराश्रित पेंशन योजना के तहत 336 पात्र 8 अपात्र कुल 344 प्रकरणों एवं राष्ट्रीय परिवार सहायता पेंषन योजना में 58 पात्र 3 अपात्र कुल 61 हितग्राहियों की सूची को नियमानुसार विचार विरांत स्वीकृति दी ।

एमआईसी ने सामान्य प्रषासन विभाग के प्रस्ताव अनुसार नगर निगम की नियमित पद संरचना में प्रावधानिक अधीक्षक लिपिकीय की वर्तमान पद संख्या को पुनरीक्षित कर 10 अतिरिक्त पद की स्वीकृति हेतु राज्य शासन से नियमानुसार मांग करने की स्वीकृति विचारोपरांत सर्वसम्मति से अनुषंसा करते हुए दी । जवाहर बाजार पार्किंग सहव्यवसायिक परिसर में पार्किंग संचालन, संधारण एवं सम्पूर्ण रखरखाव से संबंधित प्रस्ताव की नियमानुसार अनुशंसा एमआईसी ने की।

कार्यसहायक कमलनारायण शर्मा को सेवानिवृत्ति पश्चात संविदा नियुक्ति 1 वर्ष हेतु देने एवं संविदा शीघ्रलेखक वर्ग 1 एम.एल. नाग को पुनः एक वर्ष की संविदा नियुक्ति देने के प्रस्ताव को शासन को भेजने नियमानुसार अनुषंसा एमआईसी ने की । एमआईसी ने नगर निगम द्वारा जवाहर बाजार, नेताजी सुभाष स्टेडियम व्यवसायिक परिसर में निर्मित दुकानों में जवाहर बाजार की 1 दुकान, सुभाष स्टेडियम की 4 दुकानों हेतु नियमानुसार प्राप्त उच्चतम दरों की निविदा समिति की अनुशंसा के अनुरूप स्वीकृति दी । डुमरतराई की 1 दुकान, नेताजी सुभाष स्टेडियम की 4 दुकानों, जवाहर बाजार की 1 दुकान, जवाहर बाजार हाल की 1 दुकान के प्रकरण में नियमानुसार प्राप्त उच्चतम दर को निविदा समिति के अनुषंसा अनुसार एमआईसी ने स्वीकृति दी ।

जोन 10 गुरू घासीदास वार्ड क्रमांक 49 में उद्योग भवन के पीछे से रिंगरोड नंबर 1 तक नाला निर्माण करवाने जनहित को देखते हुए नियमानुसार प्रस्ताव अनुसार 12 लाख 77 हजार की स्वीकृति दी गई। एमआईसी ने जोन 2 राजस्व विभाग के प्रस्ताव अनुसार जाति प्रमाण पत्र के संबंध में एमआईसी  सामान्य सभा द्वारा उद्घोषणा बाबत् तैयार प्रस्ताव को जनहित में राज्य शासन की लोककल्याणकारी मंशा  के अनुरूप जाति प्रमाण पत्र के सरलीकरण को देखते हुए नियमानुसार अनुशंसा दी ।