नगर निगम जोन 9 स्वास्थ्य विभाग ने सड्डू आवासीय क्षेत्र में संचालित डेयरी को हटाया, डेयरी की 10 मवेशियों को जप्त कर शहर से बाहर शिफ्ट किया

रायपुर,

आज नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त श्री प्रभात मलिक के आदेश के परिपालन में नगर निगम जोन क्रमांक 9 के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अभियान जोन कमिश्नर श्री संतोष पाण्डेय के नेतृत्व एवं कार्यपालन अभियन्ता श्री हरेंद्र कुमार साहू, जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री महेंन्द्र कलिहारी, स्वच्छता पर्यवेक्षक श्री भोला तिवारी की उपस्थिति में जोन नम्बर 9 के तहत आने वाले सड्डू आवासीय क्षेत्र में संचालित की जा रही श्री नन्द कुमार यादव की डेयरी को आवासीय क्षेत्र से हटाकर डेयरी की 10 मवेशियों को मजदूरों की विशेष टीम एवं काऊकैचर वाहन की सहायता से नगर पालिक निगम रायपुर की सीमा के बाहर टेकारी में शिफ्ट करने की कार्यवाही की.

इसके पूर्व कई बार नगर निगम जोन नम्बर 9 के स्वास्थ्य विभाग द्वारा सम्बंधित डेयरी संचालक को डेयरी को नगर निगम सीमा के आवासीय क्षेत्र से स्वतः हटाकर नगर निगम क्षेत्र की सीमा से बाहर शिफ्ट करने समझाईश सहित नोटिस दी गयी, किन्तु सम्बंधित डेयरी संचालक ने अपनी डेयरी को नगर निगम के सड्डू आवासीय क्षेत्र से स्वतः नहीं हटाया, जिस पर आज नगर निगम जोन नम्बर 9 के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने निगम आयुक्त के आदेश के परिपालन में जोन कमिश्नर के नेतृत्व में सम्बंधित डेयरी को नगर निगम क्षेत्र से हटाकर शहर की सीमा के बाहर टेकारी में शिफ्ट करने की अभियानपूर्वक कार्यवाही की एवं वहाँ के रहवासियों को गन्दगी, प्रदूषण, मवेशियों के कारण अक्सर होने वाले यातायात जाम एवं आकस्मिक सड़क दुर्घटना होने की बनी रहने वाली आशंका से निजात दिलवाकर प्राप्त जनशिकायत का जोन के स्तर पर त्वरित निदान किया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here