नक्सल प्रभावित क्षेत्र बांदे की रहने वाली छात्रा स्नेहा व्यापारी ने जिले में किया टॉप..क्षेत्र में खुशी

कांकेर

कहते है न कड़ी मेहनत का रंग ही ऐसा आता है,इतिहास रचना मेहनतियों के लिए बड़ी बात नहीं। सफलता भी उसी की तरफ़दार होती है, मेहनतें जिसकी वफादार होती है।हर वो व्यक्ति जो ईमानदारी से पुरी लगन के साथ कड़ी मेहनत करता है, वह व्यक्ति अपने जीवन में सफल जरुर होता है। इस बात को साबित कर दिखाया है,कांकेर जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र बांदे की रहने वाली छात्रा स्नेहा व्यापारी ने ,आपको बता दु  केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSC) में नवोदय के 10 वी में पढ़ने वाली  छात्रा ने 96.2% लाकर पूरे जिले भर में टॉप किया है एवं नवोदय स्कूल व अपने माता पीता अपने परिवार एवं जिले का नाम रौशन किया है,जिससे क्षेत्र लोगो में खुशी देखने को मिल रहा है। साथ ही

स्नेहा व्यापारी ने मीडिया से मुखातिब होकर अपनी खुशी जाहिर करते हुए बताया आगे चलकर पहले तो डॉ.बनेगी,फिर मौका मिला तो आई एस की परीक्षा देकर कलेक्टर बनाना चाहती है,तथा अपनी कामयाबी का स्रोत प्रेरणा अपनी शिक्षक व माता पिता को मानती है,जिनके आशीर्वाद से इतनी बड़ी मकाम हासिल की है,

आपको बता दु स्नेहा व्यापारी पहली क्लास से ही एक होनहार छात्रा रही है, 9वी कक्षा में नवोदय में जनरल के  सिंगल सीट के लिए  एग्जाम फाइट कर पहले ही पूरे प्रदेश में अपना नाम दर्ज कर चुकी है, उसके बाद अब CBSC में जिले में टॉप कर 96.2 % हासिल कर फिर से एक अच्छा विद्यार्थी होने के साथ सिर्फ परिवार का नाम ही नही बल्कि परलकोट क्षेत्र के साथ कांकेर जिले का नाम भी रौशन किया।साथ उनके परिवार के सदस्य एवं शुभचिंतक ने मिठाई खिलाकर बधाई दी,एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए कामनाए की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here