दिवंगत मनोज भालाधरे को जल्दी इंसाफ नहीं मिला तो होगा उग्र आंदोलन

रायपुर,
रायपुर शहर मे आज निवासरत बौध्द समाज के महिला, पुरुष और आम्बेडकर वादी सभी संघठनों के पदाधिकारीयों की बड़ी संख्या मे डाँ. बाबा साहेब  आम्बेडकर चौक मे प्रतिमा के पास बैठक सपन्न हुई। भारतीय बौध्द महासभा के जिला अध्यक्ष प्रकाश रामटेके जी ने जानकारी दिया की गुढ़ियारी निवासी दिवगंत मनोज भालाधरे की हत्या 02/05/2022 को हुई थी और अभी तक मुख्य आरोपी की गिरफतारी नही हुई है इसको लेकर समाज द्रारा बैठक लेकर सर्व सहमती से निर्णय लिया है की जब तक दिवंगत मनोज भालाधरे को इंसाफ नही मिलता है तबतक समाज द्वारा चरण बध्द तरिके से विभागीय मंत्री, मुख्यमंत्री और राज्यपाल को भी ज्ञापन दिया जायेगा इसके बावजुत भी इंसाफ करने मे करने मे देरी होती है तो  आंदोलन जारी रहेगा।
 
साथ मे ये भी निर्णय लिया गया है कि दिवंगत मनोज भालाधरे को शासन प्रशासन द्वारा इंसाफ जल्दी से जल्दी नही मिलता है तो समाज द्वारा एक दिवसीय रायपुर बंद करने का भी निर्णय लिया है। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष बी.एस.जागृत, भोजराज गौरखेड़े, सुनिल वान्द्रे, शैलेश बड़गे, भगवानु नायक, सी,डी,खोब्रागड़े, निलकंठ सिंगाड़े, सुनील गनवीर,नरेश गड़पाल, राहुल रामटेके,राजु मेंडे, राष्ट्रपाल वान्द्रे, डाँ. प्रज्ञा तारा, वैशाली रंगारी, राजकुमार रामटेके, मकरन्द घोड़ेसवार, बेनीराम गायकवाड़ और समाज के अनेक लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here