दिल्ली दौरे से लौटे नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा – बीजेपी की सरकार बनाने हुई मीटिंग, बोरे बासी वह खाएं

रायपुर

नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक दिल्ली से रायपुर लौट आए हैं |  कौशिक ने बताया कि भूपेश सरकार को हटाने और बीजेपी की सरकार बनाने के लिए बैठक हुई है|  संगठन को मजबूती के साथ खड़ा कर सकें, सरकार की गलत नीतियां, भ्रष्टाचार और वादाखिलाफी को सामने रखकर आंदोलन किया जाएगा, आंदोलन और संगठन को लेकर के बैठक हुई है|

कौशिक ने प्रधानमंत्री आवास और मनरेगा में काम कम करने का आरोप लगाया है| मजदूर बोरे बासी ही खाते रहें, वे चाहते हैं कि मजदूर भूखे मरें, पलायन करें, उन्हें बोरे बासी भी नसीब न हो, मुख्यमंत्री इस दिशा में लाना चाहते हैं, हम चाहते हैं कि उनके खिलाफ शोषण हो अन्याय न हो|

बोरे बासी छत्तीसगढ़ की अस्मिता की बात नहीं है, भूपेश बघेल उन्हें नहीं खिला रहे हैं, बोरे बासी वह लोग खाए हैं, मैं पूछना चाहता हूं कि क्या श्रमिकों को केवल बोरे बासी तक सीमित रखना चाहते हैं, यह नहीं चाहते उनके बच्चों को आरटीई के तहत एडमिशन मिले, यह चाहते हैं कि मजदूर के बच्चे मजदूर बने, हम चाहते हैं कि मजदूर के बच्चे पढ़ लिख कर के आगे बढ़े, मजदूरी ना करना पड़े |

साथ ही बोरे बासी खाने की अपील पर कौशिक ने कहा कि उनकी अपील उनको मुबारक, वह खाएं उनके मंत्री खाएं, लेकिन हम चाहते हैं कि मज़दूरों के बच्चे अच्छे स्कूल में पढ़ें|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here