दरभंगा एयरपोर्ट ने बनाया रिकॉर्ड, एक दिन में 2805 यात्रियों ने किया सफर

 दरभंगा 
स्थापना के बाद से ही दरभंगा एयरपोर्ट सफलता के झंडे गाड़ रहे है। एयरपोर्ट को मिल रहे एयर ट्रैफिक से नागरिक उड्डयन मंत्रालय भी गदगद है। दरभंगा एयरपोर्ट आने व जाने वाले यात्रियों की बड़ी संख्या को देखते हुए उसके विकास के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गयी हैं। शनिवार को यहां के एयरपोर्ट ने एक नया कीर्तिमान रच दिया। 

दरभंगा एयरपोर्ट से एक दिन में सबसे अधिक यात्रियों ने सफर किया। वहीं दरभंगा एयरपोर्ट पहुंचने वाली फ्लाइट से रिकॉर्ड संख्या में यात्री यहां पहुंचे। जानकारी के अनुसार शनिवार को 2805 यात्रियों का दरभंगा एयरपोर्ट पर आवागमन हुआ। इनमे सें 1232 यात्री विभिन्न शहरों से उड़ान भरकर दरभंगा पहुंचे। वहीं, 1573 यात्रियों ने विभिन्न शहरों के लिए उड़ान भरी। शनिवार को सभी उड़ानें अपने नियत समय से पहुंचीं। दरभंगा एयरपोर्ट से अहमदाबाद, दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु व कोलकाता के लिए विमान सेवा उपलब्ध है। वहीं, कोलकाता व हैदराबाद के लिए इंडिगो की उड़ानों को भी यात्रियों ने हाथोंहाथ ले लिया है। दरभंगा एयरपोर्ट की भौगोलिक स्थिति के कारण भी बड़ी संख्या में यात्री यहां से सफर कर रहे हैं। जाम के कारण मुजफ्फरपुर से लेकर मोतिहारी व गोपालगंज के यात्री पटना की बजाय दरभंगा एयरपोर्ट से सफर कर रहे हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here