तिफरा में विश्व योग दिवस में सैकड़ों लोगों ने योगाभ्यास किया

तिफरा

बिलासपुर: हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी तिफरा में योग मित्रो ने योगाभ्यास करके सबको जागरूक करने प्रयास किया, और सैकड़ों लोगों ने मिलकर योगाभ्यास किया। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तिफरा सहित हर गली मोहल्ले में बिलासपुर योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन और आईएनओ ने मिलकर शहर में 25 जगहों पर योगाभ्यास कराया जनप्रतिनिधि,पालक बच्चे और शिक्षकों ने मिलकर योग करें स्वस्थ रहें का संदेश दिया ।

यह भी देखें: योग अब वैश्विक संस्कृति का हिस्सा बन गई है – राज्यपाल हरिचंदन

तिफरा के लोगो ने योग दिवस पर घर घर योग पहुंचाने लिया संकल्प

जीवन में हर व्यक्ति योग को अपनाएं और अपने परिवार को स्वस्थ और खुश रखने लगातार योग करें ,शहर के लगभग सभी जगहों पर रघुराज सिंह स्टेडियम, कंपनी गार्डन,कोन्हेर गार्डन,साइंस कालेज मैदान ,सीवी रमन विश्वविद्यालय कोटा,एस बी टी कालेज , सुंदरलाल शर्मा विश्वविद्यालय, डीपीविप्र महाविद्यालय,मैग्नेटो माल,कोरमी, नेहरू नगर, नर्मदा नगर, मंगला, सेंदरी,सरकंडा,सहित शहर के विभिन्न जगहों पर योगाभ्यास कराया गया ।

योग को घर घर पहुंचाने चौकसे कालेज के डायरेक्टर डा.आशीष जायसवाल, कैरियर वर्ल्ड स्कूल के डायरेक्टर डा.किरण चावला,डा. शंकर यादव ,जय कौशिक, लक्ष्मी अनंत,डा.शेख शाहिद,डा आलोक शर्मा, मोनिका पाठक, सिकंदर रजक,ऋतु सिंह,डा मिलिंद भानदेव,कंचन चौहान, कृष्ण कुमार कश्यप , आरती सप्रे ,दिव्य प्रकाश,विद्या साहू, मीनाक्षी श्रीवास्तव,रमा शर्मा, ज्योति पाण्डेय,शरद मिश्रा,दीपकुमार ,ऋषभ शर्मा,डोगेश्वर शर्मा, गौरव साहू ,लिली सिंह ठाकुर, हिमांशु पुनवा सहित योग साधको ने योगाभ्यास कराया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here