डेनमार्क की महारानी मार्गरेट द्वितीय ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत किया

PM meeting the Queen Margrethe II of Denmark, in Copenhagen on May 03, 2022.
नई दिल्ली

डेनमार्क की महारानी मार्गरेट द्वितीय ने आज कोपेनहेगन के ऐतिहासिक अमालियनबोर पैलेस में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत किया। प्रधानमंत्री ने डेनमार्क के राजसिंहासन पर महारानी के आरोहढ़ की स्वर्ण जयंती के अवसर पर उन्हें बधाई दी।

प्रधानमंत्री ने हाल के वर्षों में भारत-डेनमार्क के सम्बंधों की बढ़ती प्रगाढ़ता,विशेषकर हरित रणनीतिक साझेदारी के विषय के बारे में महारानी को अवगत कराया। प्रधानमंत्री ने सामाजिक सरोकारों को आगे बढ़ाने में डेनमार्क के शाही परिवार की भूमिका की भी प्रशंसा की।

प्रधानमंत्री ने अपने शानदार आतिथ्य-सत्कार के लिये महारानी को धन्यवाद दिया।