टीकाकरण में पिछड़ी राजधानी, 1 लाख को ही लगी वैक्सीन

भोपाल
दूसरी लहर के थमने के बाद अब टीकाकरण टारगेट पूरा करने पर स्वास्थ्य विभाग का पूरा जोर है। स्वास्थ्य विभाग ने 3 से 7 जून तक चार दिनों में 16,75,294 लोगों के वैक्सीनेशन का टारगेट रखा था। चार दिन में प्रदेश भर में 92 फीसदी यानि 15,43,956 लोगों का टीकाकरण हुआ है।

स्वास्थ्य विभाग के अफसरों की मानें तो 3, 4, 5 और 7 जून को हुए टीकाकरण में बुरहानपुर पहले स्थान पर और भोपाल 45 वें नंबर पर पहुंच गया है। बुरहानपुर में चार दिनों के लिए 9750 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया था यहां 76 फीसदी यानि 16877 लोगों ने टीके लगवाए हैं। जबकि भोपाल में 162400 में से 64 फीसदी यानि 104394 लोगों का टीकाकरण हो पाया।

मंगलवार को प्रदेश के 28 जिलों में वैक्सीन का स्टॉक खत्म हो गया। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मानें तो आज 3 लाख 48 हजार डोज प्रदेश में पहुंचेंगे। ये जानकारी मंगलवार को हुई समीक्षा बैठक के दौरान सामने आई है।

2 घंटे में 54 सेंटर्स पर 10 लोग भी नहीं पहुंचे
कोरोना के संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान वैक्सीन डोज कम होने के कारण लोगों को स्लॉट नहीं मिल पा रहे थे। जब सरकार की ओर से पर्याप्त डोज की वयवस्था करके मुहल्लों और रहवासी क्षेत्रों में कैम्प लगाकर वैक्सीनेशन किया जा रहा है तो लोग टीका लगवाने नहीं आ रहे हैं। आज सुबह 11 बजे तक शहर के 54 सेंटर्स पर 10 लो भी टीका लगवाने नहीं पहुंचे। दो घंटे में 2726 लोगों का टीकाकरण हुआ इनमें 2291 ने फर्स्ट डोज और 435 लोगों ने सेकेण्ड डोज लगवाए।  

सुबह 11 बजे तक फॉरेस्ट गेस्ट हाउस में 87, आईडियल हायर सेकेण्ड्री स्कूल पंजाबी बाग में 79, न्यू कैम्पियन स्कूल , कमला नेहरू स्कूल में 77, राफेल स्कूल जाटखेडी में 76 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ। राजधानी के 17 सेंटर्स पर शुरूआती दो घंटों में 50 से ज्यादा लोगों का टीकाकरण हुआ।

बीएमसी जोन 9 और 12 में 45 प्लस के  सेंटर पर सिर्फ एक-एक व्यक्ति टीका लगवाने पहुंचा। वीएनएस नर्सिंग कॉलेज, पटेल नर्सिंग कॉलेज, नर्सिंग यूनिवर्सिटी, शा. स्कूल आदमपुर, आइडियल कॉन्वेंट रूनाहा, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर र्इंटखेड़ी, पंचायत भवन हर्राखेड़ा और पीएचसी धर्मरा में सिर्फ एक व्यक्ति ही टीका लगवाने पहुंचा। बीएमसी जोन 8, जोन 14, जोन 15, वीएनएस नर्सिंग कॉलेज, मलय नर्सिंग कॉलेज, बीएमसी जोन 16 में सिर्फ दो – दो लोगों ने ही टीके लगवाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here