जेनिफर विंगेट को हुआ कोरोना, शुरू करने वाली थीं ‘Code M Season 2’ की शूटिंग

कोरोना का कहर एक बार फिर बढ़ रहा है और इसके साथ ही खतरे की आहट भी। अब पॉप्युलर टीवी ऐक्ट्रेस जेनिफर विंगेट कोरोना (Jennifer Winget corona) की चपेट में आ गई हैं। हालांकि जेनिफर में नाम मात्र के लक्षण हैं, फिर भी उन्होंने खुद को क्वारंटीन (Jennifer Winget quarantine) कर लिया है और पूरी एहतियात बरत रही हैं।

'स्पॉटबॉय' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जेनिफर विंगेट 20 जुलाई से 'कोड एम' (Code M Season 2) वेब सीरीज के दूसरे सीजन की शूटिंग शुरू करने वाली थीं। शूटिंग शुरू करने से पहले जेनिफर ने एहतियात के तौर पर कोविड की जांच के लिए टेस्ट करवाया था। रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जिसके तुंरत बाद ही जेनिफर विंगेट ने खुद को क्वारंटीन कर लिया।

रिपोर्ट के मुताबिक, जब इस बारे में जेनिफर विंगेट और उनकी टीम से संपर्क किया गया तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। बता दें कि 'कोड एम' में जेनिफर विंगेट ने मेजर मोनिका मेहरा का रोल प्ले किया था और उनकी दमदार परफॉर्मेंस को खूब पसंद किया गया। सीरीज में जेनिफर विंगेट के अलावा तनुज विरवानी, रजत कपूर, सीमा बिश्वास और मधुरिमा रॉय जैसे कलाकार थे।

'कोड एम' को एकता कपूर प्रड्यूस कर रही हैं और इसे Alt Balaji और Zee5 पर रिलीज किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here