छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर की “करुणा योजना”…. अस्सी साल की बुजुर्ग माँ के लिए बना वरदान…नालसा का हेल्पलाइन नम्बर 15100 

Raipur 
जिला न्यायाधीश महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायपुर के मार्गदर्शन में एक अस्सी साल की बुजुर्ग मां को उनके घर पर विधिक सेवा उपलब्ध कराई गई।। विदित है कि पीड़िता की पुत्री सम्पत्ति के लोभ में माँ के साथ दुर्व्यवहार कर रही है। जिसकी शिकायत उनके द्वारा नालसा हेल्पलाइन नम्बर 15100 पर की गई।। जहां माननीय महोदय के मार्गदर्शन में प्राधिकरण द्वारा तत्काल प्रकरण का संज्ञान लेकर पैरालीगल वोलेंटियर्स श्री आशुतोष तिवारी, सुश्री पूजा यादव तथा पैनल अधिवक्ता को भेजा गया।।
स्थान पर जाकर पता चला कि उक्त पीड़िता मां को उनकी बेटी पानी तथा भोजन तक नही दे रही है और *वह बारीश का पानी पीने को विवश* है।। प्राधिकरण की टीम ने तत्काल उनके भोजन तथा पानी की व्यवस्था कराई ।। और उन्हें उनकी सहमति से कल अन्य विभागों से समन्वय स्थापित कर चिकित्सा, भोजन तथा अन्य जीवन निर्वहन की वस्तुओं को उपलब्ध करा कर अन्य विधिक कार्यवाही की जावेगी।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here