“छत्तीसगढ़ में आदिवासी समुदाय और उनकी जीवनशैली” पर केंद्रित तीन दिवसीय फोटो प्रदर्शनी

रायपुर,

छत्तीसगढ़ में आदिवासी समुदाय और उनकी जीवनशैली पर केंद्रित तीन दिवसीय फोटो प्रदर्शनी का आयोजन संस्कृति विभाग ,छत्तीसगढ़ शासन के सहयोग से  दिनांक 11  मार्च  से 13 मार्च 2022 तक प्रति दिन दोपहर 12 बजे से रात्रि 9 बजे तक कला वीथिका घासीदास संग्राहालय,घडी चौक के पास रायपुर में आयोजन किया जा रहा है |

फोटोप्रदर्शनी का शुभारम्भ दिनांक 11 मार्च 2022  को दोपहर 12 बजे श्री विवेक आचार्य ,संचालक संस्कृति विभाग के द्वारा किया जायेगा इस अवसर पर  उपसंचालक प्रताप चंद्र पारख की गरिमायी उपस्थिति के साथ संस्कृति विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारीगण विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे |

इस कार्यक्रम का मुख्य उदेश्य छत्तीसगढ़ की जनजातीय जीवन के बारे में फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से जन जन तक पहुंचना और उनकी संस्कृति को मूलरूप में बचाये रखने और उसे सजोने में सहयोग देना है | इस विशेष आयोजन में शहर के जाने माने फोटोग्राफर जो विगत कई वर्षो से छत्तीसगढ़ के विभिन्न ट्राइबल एरिया में स्वरूचि से  निरन्तर फोटोग्राफी के कार्य को कर रहे है और अपनी फोटोग्राफ के माध्यम से जनसमान्य को इनके जीवन शैली से अवगत करा रहे है उनमें रायपुर के  दीपेंद्र दीवान ,अखिलेश भरोस,शुभाशीष सान्याल,गोपा सान्याल एवं शिशिर दास प्रमुख है जिनकी फोटो इस प्रदर्शनी में प्रदर्शित किये जा रहे है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here