छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसियेशन लेडिस विंग का सावन मेला

रायपुर 

छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफीसर्स वेलफेयर एसोसिएशन की लेडिस विंग व्दारा रविवार 31 जुलाई 2022 को शाम 4:00 से रात 9:00 बजे तक शगुन फार्म, वीआईपी रोड रायपुर में सावन मेले का आयोजन किया जा रहा है। एसोसियेशन के संयोजक जी.एस. बॉम्बरा ने बताया कि पहली बार आयोजित किए जा रहे इस सावन मेले में लोग सांस्कृति कार्यक्रमों के साथ विविध खेल, मनोरंजन के साथ चटपटे स्वादिष्ट पंजाबी, गुजराती, राजस्थानी, दक्षिण भारतीय व चायनीज व मीठे व्यंजनों का लुत्फ ले सकेगें।

लेडिस विंग व्दारा आयोजित इस सावन मेला के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में श्रीमती अनिला भेड़िया, महिला एवं बाल विकास, समाज कल्याण मंत्री छत्तीसगढ़ व अध्यक्षता अमरजीत सिंह भगत, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी मंत्री करेगे। विशिष्ठ अतिथि के रुप में कुलदीप सिंह जुनेजा, विधायक रायपुर (उत्तर) एवं अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल, महेन्द्र सिंह छाबड़ा अध्यक्ष अल्पसंख्यक आयोग, गुरप्रीत सिंह बाबरा, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य खाद्य आयोग, सुभाष धुप्पड, अध्यक्ष रायपुर विकास प्राधिकरण को आमंत्रित किया गया है।

बॉम्बरा ने बताया कि सन् 2018 से “सरबत दा भला” उद्देश्य से काम कर रही छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफीसर्स वेलफेयर एसोसिएशन चिकित्सा, शिक्षा तथा पारिवारिक परामर्श केन्द्र के रुप में आम लोगों की सेवा का कार्य सेवा भाव से कर रही है। अब एसोसियेशन लोगों में खुशी का अहसास कराने के लिए के इस सावन मेले का आयोजन कर रही है। उन्होनें बताया कि सावन मेला के कार्यक्रम में जगपाल सिंह धालीवाल के आर्केस्ट्रा की धूम होगी। वे पंजाबी गीतों के साथ कई लोकप्रिय गीतों को प्रस्तुत करेगें। मेले में कई तरह के मनोरंजक खेल होगें।

जिसमें सेवन अप सेवन डॉऊन, रुलेट गेम, कार्ड रेस, एयरगन राईफल शूटिंग, सावन का झूला, सेल्फी जोन, मिक्की माऊस जंपिग जोन, फिसल पट्टी का बच्चे और बड़े लोग आनंद उठा सकेगे। चटपटे व्यंजनों में चाऊमीन, फॉईडराईस, नूडल्स, पास्ता, पिज्जा, इडली, दोसा, पोहा, जलेबी, स्वीट कार्न, समोसा, आलूगुंडा, डोखला, टिक्की चार्ट, पकौड़ा चार्ट, भेल, गुपचुप, दही पापड़ी, पावभाजी, कोल्ड ड्रिक्स, चाय, आईसक्रीम का भी लोग लुत्फ उठा सकेगे। एसोसियेशन को यह उम्मीद है कि सावन मेले इस शुरुआत के साथ यह मेला भविष्य में अपनी एक अलग पहचान स्थापित करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here