रायपुर ।। सिविल लाइन स्थित वृंदावन हाल में संगठन द्वारा शिक्षकों का सम्मान और तीज मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ श्री गिरीश चंदेल जी रहे । उन्होंने अपने बहुत ही प्रभावी उद्बोधन में शिक्षक, शिक्षा और छात्र के बीच का सही समन्वय किस तरह से होना चाहिए, शिक्षा का मूल्य और महत्व पर बहुत ही सारगर्भित उद्बोधन से प्रेरित किया। सुश्री डॉ.नीता वाजपेयी जी राज्य सम्पर्क अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना विशिष्ट अतिथि द्वारा आज के परिवेश में शिक्षा का महत्व, शिक्षक की जिम्मेदारी संग पालक को भी सेतु का मुख्य घटक बताया।व राष्ट्र निर्माण में शिक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका पर विशेष चर्चा की। श्रीमती मीनल चौबे पार्षद एवं नेता प्रतिपक्ष , श्रीमती सरिता दुबे पार्षद ब्राह्मण पारा द्वारा छत्तीसगढ़ के पावन पर्व तीज महोत्सव की महिमा और माँ पार्वती के तप की बात बताते हुए समस्त नारी शक्ति को अपने कर्म में दृढ़ संकल्प और संयम का पालन करते हुए परिवार व समाज में संस्कार रोपित करने की बात पर जोर दिया। कार्यक्रम के अध्यक्ष की आसंदी से भारती किरण शर्मा प्रदेशाध्यक्ष ने संगठन द्वारा समाज के प्रति समस्त किये गये कार्य व सेवाओं की विस्तृत जानकारी रखी, व राष्ट्र निर्माता शिक्षकों के प्रति अपना सम्मान ज्ञापित किया व सभी से अपील की कि ऐसे सम्मान समारोह के आयोजन में सभी को आगे आकर अपनी सहभागिता सुनिश्चित करना चाहिए। शिक्षक ही संस्कार,व सभ्य समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।इस वर्ष कुल 17 शिक्षको का सम्मान किया गया। जिसमें खैरागढ़ राजनांदगांव कोरबा के अलावा रायपुर दुर्ग भिलाई के भी शिक्षक सम्मानित किए गए।
तीज मिलन कार्यक्रम में छोटे छोटे बच्चों और कोपल वाणी के बच्चों के बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन से सभा स्थल आल्हादित होता रहा। कार्यक्रम में आई सभी बहनों को सौभाग्य तिलक कर तीज के निमित सुहाग सामाग्री और उपहार संगठन की ओर से भेंट की गई। संजय शुक्ला प्रदेश सचिव, एवं साँस्कृतिक सचिव शजिंता शुक्ला द्वारा बेहतरीन सधा हुआ मंच संचालन किया गया। शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रकाश दीवान अध्यक्ष एवं संयोजक हितेश दीवान द्वारा आयोजित कार्यक्रम में समाज के प्रभुत्वजन और संगठन के सहयोगी जिसमें नारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष निशा तिवारी, प्रीति शुक्ला ,सरिता शर्मा सुनीता मिश्रा, पूर्णिमा विजय लक्ष्मी शर्मा का विशेष सहयोग रहा। सभी जिले के प्रदेश व जिला पदाधिकारियों की गौरवमय उपस्थिति रही।