चुनाव में कोरोना संक्रमण से मृत शिक्षकों की सूची मांगी

प्रयागराज
पंचायत चुनाव की ड्यूटी के दौरान कोरोना संक्रमण से मृत शिक्षकों की सूची प्रशासन ने मांगी है। शिक्षक नेताओं ने गुरुवार को डीएम भानु चन्द्र गोस्वामी और बीएसए संजय कुशवाहा से मुलाकात कर अनुरोध किया कि जिन शिक्षकों की मृत्यु कोविड काल में हुई है उन सभी को आर्थिक सहायता के लिए शासन को पत्र भेजा जाए। डीएम ने कहा कि जो शिक्षक चुनाव ड्यूटी के दौरान कोविड पॉजिटिव हुए उन सभी को निश्चित लाभ मिलेगा। जिन शिक्षकों, शिक्षामित्रों या अनुदेशकों की मृत्यु चुनाव ड्यूटी के दौरान संक्रमित होने से हुई उनका चुनाव ड्यूटी आदेश, कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट अथवा जिस अस्पताल में भर्ती थे उसके लिखित प्रमाण पत्र कि उनकी मृत्यु कोविड-19 के कारण हुई है। 

प्रतिनिधिमंडल में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र श्रीवास्तव, जूनियर शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष विनोद पांडेय, डॉ. हरीशचंद्र यादव, डॉ. एसपी सिंह आदि रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here