चीन पर सदी का सबसे बड़ा कहर, भीषण बाढ़ ने तोड़ी ड्रैगन की कमर, ताश के पत्तों की तरह बह रहे हैं घर

बीजिंग
भीषण बाढ़ ने चीन को घुटनो पर ला दिया है। कहा जा रहा है कि कई सालों के बाद चीन में इतनी भयानक बारिश हुई है और इतना भीषण बाढ़ आया है। भारी बारिश और भीषण बाढ़ की वजह से हजारों लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है, जबकि लाखों लोगों की जिंदगी पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है। रेल स्टेशनों पर पानी भरा हुआ है तो मेट्रो ट्रैक पर नदियां बह रही हैं, वहीं हजारों गाड़ियां ताश के पत्तों की तरह पानी में बह गईं हैं। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक जेंग्जाऊ प्रांत में अधिकारियों ने कम से कम 12 लोगों की बाढ़ से मौत की पुष्टि की है। बाढ़ ने तोड़ी चीन की कमर ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक सेन्ट्रल चीन के हेनन प्रांत में मंगलवार को बाढ़ की चपेट में आने से कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई। 

60 सालों के बाद चीन इतना भीषण बाढ़ देख रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक राज्य बाढ़ नियंत्रण और सूखा राहत ब्यूरो बड़े पैमाने पर राहत और बचाव कार्य शुरू किया है। वहीं, चीन से जुड़े सूत्रों ने दावा किया है कि जिस तरह से चीन में नदियां विकराल स्तर पर हैं, बांध टूटे हैं और शहरों में पानी भरा है, उससे लगता है कि अब तक सैकड़ों लोग मारे जा चुके होंगे। वहीं, प्रेस टाइम की रिपोर्ट के मुताबिक हेनन प्रांत में भीषण बाढ़ की चपेट में फंसे एक जगह से 849 लोगों को बचाया गया है, वहीं करीब 1500 लोगों को विस्थापित किया गया है।
 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here