चाईबासा में पिकअप वैन ने बाइक में मारी टक्कर, मौके पर दो की मौत

चाईबासा
झारखंड के चाईबासा जिले के एनएच-75 मुख्य सड़क पर पट्टाजैंट गांव के पास मंगलवार को बाइक और पिकअप वैन की सीधी टक्कर होने से बाइक पर सवार दो युवकों की मौके पर मौत हो गई। वहीं बाइक से टकराने के बाद वैन सीधे पेड़ से जा टकराई। दोनों वाहनों के बीच टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पर पीछे बैठा युवक हवा में पांच फीट तक उछल कर जमीन पर आ गिरा। जबकि दूसरे युवक वैन में फंस गया और 30 फीट तक घसीटता रहा। वहीं सड़क हादसे के बाद वैन का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। जबकि खलासी की हालत गंभीर बनी हुई है। उसे चंपुआ अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। बाइक सवार मृतकों की पहचान यूपी निवासी 28 वर्षीय इमरान खान और 42 वर्षीय सलीम खान के रूप में हुई है। दोनों युवक अपने दूसरे दोस्तों के साथ चंपुआ में रहकर फेरी लगाकर तिरपाल बेचा करते थे। दोनों मंगलवार को बाइक से यूपी लौट रहे थे। इसी दौरान जैतगढ़ में सड़क हादसा हो गया। टक्कर मारने के बाद पिकअप वैन सड़क किनारे आम के पेड़ से टकरा गई। गिरिडीह में सड़क हादसा वहीं गिरिडीह जिले में देवरी थाना क्षेत्र के केरीडीह गांव के पास देवरी-खिजुरी मेन रोड पर मंगलवार की सुबह स्विफ्ट डिजायर और बाइक में जोरदार टक्कर हो गई। इसके चलते बाइक पर सवार दोनों युवक की मौके पर मौत हो गई। 

जर्जर मकान गिरने से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत, सोते समय हुआ हादसा बजाज फिनांस फिक्स्ड डिपोजिट में निवेश कीजिए और पाइए 7.25%* तक निश्चित रिटर्न बाइक सवार युवकों ने हेलमेट नहीं पहना था। घटना की सूचना मिलने पर देवरी पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया। घटनास्थल के आसपास रहने वाले लोगों के अनुसार, बाइक सवार दोनों युवक खिजुरी की ओर से देवरी की तरफ आ रहे थे।