चरामेति शिक्षा सेवा महोत्सव: 10 दिन में करीब 350 बच्चों 1300 से ज्यादा कॉपियों का वितरण

रायपुर,

चरामेति फाउंडेशन ने शिक्षा सेवा महोत्सव के अंतर्गत आज 30 जून को बूढ़ापारा स्थित शासकीय प्राथमिक शाला में बच्चों को वर्ष भर हेतु कॉपियों के साथ ही अन्य लेखन सामग्री वितरित की।  चरामेति फाउंडेशन के राजेन्द्र ओझा ने बताया कि वर्तमान शिक्षा सत्र में इसके पूर्व सौ. कां. कुसुम ताई दाबके प्राथमिक विद्यालय एवं ग्राम कान्दुल स्थित शासकीय प्राथमिक शाला के तीन सौ से ज्यादा बच्चों को वार्षिक आवश्यकतानुसार कॉपियां बांटी गई थी।

आज का कार्यक्रम में डॉ मृणालिका ओझा, प्रदीप शितूत,lbभरत भाई राजदेव, सरदार चतर सिंह सलूजा,  ललित भाई रायचुरा,  रमेश उपाध्याय,  प्रेम नारायण सोलंकी, रमेश व्यास, शिरोमणी चंद्राकर, अनुपमा श्रीवास्तव, श्रीमती अंजली शितूत, श्रीमती रिनीता नाग, श्रीमती शिखा पाण्डेय, राजू प्रधान, रोशन बहादुर सिंह आदि की उपस्थिति एवं सहयोग से संपन्न हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here