चरामेति फाउंडेशन: 1 दिन के बेबी चाइल्ड और सत्तर- अस्सी वर्ष के बुजुर्ग को गाउन, टी शर्ट, फल एवं मिठाई का वितरण किये

Raipur.

चरामेति फाउंडेशन द्वारा रविवार की सुबह जहां हेल्थ वेलनेस सेन्टर, खो खो पारा में नवजात बच्चों को बेबी कीट वितरित की गई वहीं शाम को श्याम नगर स्थित ‘आश्रय’ लायन्स वृद्धाश्रम में रह रहे सत्तर- अस्सी वर्ष तक की बुजुर्ग महिलाओं एवं पुरूषों को नये नाइट गाउन एवं टी शर्ट बांटे गए। IMG 20220704 WA0149

इस अवसर पर बेबी चाइल्ड की माता चंचल एवं प्रिती ने जहां हर्ष व्यक्त किया वहीं जया बाई, गजरा साहू, रमणीक भाई टांक, रामकृष्ण शर्मा जैसे बुजुर्गों ने आशीर्वाद प्रदान किया।

चरामेति फाउंडेशन के राजेन्द्र ओझा ने बताया कि आज का यह वस्त्र वितरण कार्यक्रम  अशोक कांकरिया,  मूलचंद भाई डेढिया- मुम्बई,  रवि भाई गंगर – मुम्बई ,  सिराज भाई- मुम्बई, डॉ. मृणालिका ओझा, डॉ कुलदीप सिंह छाबड़ा, डॉ. गार्गी यदु, डॉ परमेश्वरी लाल, रोटेरियन  प्रदीप शितूत, डॉ. अरविंद नेरल, इन्जी. डी. के. पात्रिकर, श्रीमती पूनम अडवाणी, श्रीमती अनुकृति, श्रीमती रोशनी, मास्टर किअंश,  ह्रषीक, श्रीमती सुभाषिनी जतिन्दर भनोट,  वरूणेश्वर पाण्डेय, श्रीमती कामिनी पाण्डेय, श्रीमती आशा पाण्डेय, श्रीमती नेहा पाण्डेय आदि की उपस्थिति एवं सहयोग से संपन्न हुआ।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here