गुरु घासीदास अकादमी भवन में लगेगा नया लिफ्ट, महापौर ने किया भूमिपूजन

रायपुर
न्यू राजेंद्र नगर स्थित गुरु घासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी भवन में 18 लाख 35 हजार की लागत से मरम्मत के साथ ही अतिरिक्त कार्य के साथ नया लिफ्ट लगाया जाएगा। इस कार्य का महापौर एजाज ढेबर, अकादमी के अध्यक्ष केपी खण्डे, एमआईसी मेंबर सुंदरलाल जोगी एवं वार्ड पार्षद आकाशदीप शर्मा के आतिथ्य में मंगल आरती, गुरु वंदना के साथ नारियल फोड़कर और कुदाल चलाकर भूमिपूजन किया गया।

अकादमी के प्रवक्ता चेतन चंदेल ने बताया कि विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों के दौरान तीसरी मंजिल के सभागृह में चढ?े-उतरने के लिए महिलाओं, बुजुर्गों एवं दिव्यांगों को काफी परेशानी होती थी। इसके स्थाई निदान के लिए समाज की मांग पर प्रदेश के नगरीय प्रशासन एवं श्रम मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया ने भवन में मरम्मत, अतिरिक्त कार्य व लिफ्ट लगाने अपनी निधि से राशि आवंटित की थी। जिसका आज महापौर एजाज ढेबर ने भूमिपूजन किया। भूमिपूजन के अवसर पर डॉ. जेआरसोनी, जीआर बाघमारे, एलएल कोसले, चेतन चंदेल, सुखनंदन बंजारे, टिकेंद्र बघेल, मानसिंह गिलहरे, पं. अंजोर दास बंजारे, श्याम टांडे, नगर निगम जोन-10 के कमिश्नर दिनेश कोसरिया, कार्यपालन अभियंता शिबू पटेल सहित निगम के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here