गुजरात के मुख्यमंत्री पटेल ने राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री से भेंट की

मुलाकात की तस्वीरों को खुद भूपेंद्र पटेल ने अपने ट्विटर पर साझा किया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ मुलाकात की तस्वीरों को साझा करते हुए भूपेंद्र पटेल ने लिखा कि उनका सहज सरल व्यक्तित्व और सामाजिक समरसता के उच्च विचार सभी देशवासियों के लिए प्रेरणादायी है।

नयी दिल्ली, (भाषा)

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने बुधवार को दिल्ली दौरे पर पहुंचे हैं। गुजरात में ऐतिहासिक चुनाव जीत के बाद भूपेंद्र पटेल दूसरी बार गुजरात के मुख्यमंत्री बने हैं। दूसरी बार मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने के बाद भूपेंद्र पटेल दिल्ली दौरे पर पहुंचे हैं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।

मुलाकात की तस्वीरों को खुद भूपेंद्र पटेल ने अपने ट्विटर पर साझा किया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ मुलाकात की तस्वीरों को साझा करते हुए भूपेंद्र पटेल ने लिखा कि उनका सहज सरल व्यक्तित्व और सामाजिक समरसता के उच्च विचार सभी देशवासियों के लिए प्रेरणादायी है।

इस महीने की शुरुआत में अपने दूसरे कार्यकाल के लिए मुख्यमंत्री का पद संभालने के बाद शीर्ष नेतृत्व के साथ पटेल की यह पहली औपचारिक बैठक थी। पटेल ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जे पी नड्डा से भी मुलाकात की।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here