गांव और पंचायत में बदलाव दूसरों के लिए आदर्श हो सकता – मुख्यमंत्री नवीन पटनायक 

भुवनेश्वर/ओडिशा
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक  Naveen Patnaik ने प्रदेश के नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों के मार्गदर्शन कार्यक्रम में भाग लेकर सभी को शुभकामनाएं दी। महिलाओं ने भारी संख्या में जीतकर पंचायत जीतने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि बीजू बाबू का महिला सशक्तिकरण का सपना पूरा हो रहा है।
पंचायत सेवा का केंद्र है। मुख्यमंत्री ने सलाह दी है कि आमजन सरकारी सेवाओं से वंचित या परेशान न हो और गांव की समस्याओं के समाधान के लिए ईमानदार प्रयास करें। गांव के विकास में #5T मंत्र का प्रयोग करने की सलाह देते हुए कहा कि गांव और पंचायत में बदलाव दूसरों के लिए आदर्श हो सकता है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर गरीबों, महिलाओं के साथ-साथ गरीबों, महिलाओं और कमजोर वर्ग के अधिकारों की रक्षा का आह्वान किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here