गांवों में एक लाख पार हुए कोरोना संक्रमित, उज्जैन में सर्वाधिक

भोपाल
प्रदेश के ग्रामीण अंचल में कोरोना गंभीर रूप लेने लगा है। संक्रमितों की संख्या का आंकड़ा ऐसे बदल रहा है कि हर तीसरे दिन कोरोना संक्रमण में एक जिला दूसरे को पीछे छोड़ रहा है और इसके चलते कोरोना संभावित संक्रमितों का आंकड़ा एक लाख का आंकड़ा पार कर गया है। सबसे अधिक संक्रमितों की संख्या अब उज्जैन में है जबकि सेफ जोन में माने जा रहे रीवा, पन्ना और सागर में भी अब टाप टेन संभावित संक्रमितों की संख्या में शामिल हो गए हैं। इसके पहले देवास ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण के मामले में टाप पर था।

कोरोना संक्रमितों की संख्या ग्रामीण इलाकों में बढ़ने के बाद यहां सेम्पलिंग में देरी भी आंकड़ों में वृद्धि की वजह मानी जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की टीम गांवों में जाकर संक्रमितों की संख्या के हिसाब से सेंपलिंग नही ंकर पा रही है। जहां सेंपलिंग हुई है वहां रिपोर्ट आने में देरी के कारण लापरवाही भी संक्रमण बढ़ा रही है। संक्रमितों की संख्या में वृद्धि का अनुमान इससे लगाया जा सकता है कि हर घंटे में चार सौ नए मरीजों की जानकारी प्रदेश भर में सामने आ रही है। स्थिति यह है कि प्रदेश के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में एक लाख 12 हजार से अधिक लोगों को संक्रमण के चलते जांच की कैटेगरी में शामिल किया गया है।

प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में कम संक्रमण वाले टाप टेन जिलों में भिंड का नाम सबसे पहले है। यहां सबसे कम 171 संभावित कोरोना संक्रमित हैं। इसके बाद हरदा व मंडला में 214-214, आगर मालवा में 270, दमोह में 452, मुरैना में 464, डिंडोरी में 466, गुना में 542,  अशोक नगर में 553, खंडवा में 565 कोरोना संभावित संक्रमित चिन्हित किए जा चुके हैं।

संक्रमितों की सर्वाधिक संख्या वाले जिलों में उज्जैन टाप पर है। यहां 8510 केस दर्ज हैं। इसके बाद बैतूल जिले में 6556, सागर जिले में 6540, देवास में 5711, पन्ना में 5287 और रीवा में 5086 लोगों को कोरोना संक्रमण है। इसके अलावा खरगोन में 4977, छतरपुर में 4598, बालाघाट में 4401 और विदिशा जिले में 3946 संक्रमित पंचायतों के रिकार्ड में दर्ज हो चुके  हैं।

जिन जिलों में संभावित संक्रमितों की कोरोना जांच रिपोर्ट के लिए सेंपल नहीं लिए जा सके हैं, उसमें उज्जैन में 6877, बैतूल में 5461, रीवा में 4094, पन्ना में 4334, देवास में 4265 मामले शामिल हैं। इसी तरह सागर में 6360, छतरपुर में 3960, बालाघाट में 3216, होशंगाबाद में 3078, खरगोन में 4452 मामले जांच के लिए पेंडिंग हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here