गणेश उत्सव के दौरान सुगम सुरक्षित यातायात व्यवस्था हेतु 15पेट्रोलिंग टीमों की की गई तैनाती

शहर के सभी प्रमुख गणेशोत्सव स्थलों एवं भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में तथा जाम की स्थिति निर्मित होने वाली जगहों पर 5 मिनट के भीतर पहुंचकर व्यवस्था बनाएगी

रायपुर

यातायात रायपुर गणेशोत्सव के दौरान गणेश पंडालों में दर्शन हेतु आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला रायपुर प्रशांत अग्रवाल के निर्देशानुसार यातायात पुलिस रायपुर द्वारा यातायात की सामान्य पेट्रोलिंग के अतिरिक्त गणेश पंडालों एवं भीड़भाड़ वाले जगहों पर त्वरित यातायात समस्या समाधान हेतु पेट्रोलिंग टीमों का गठन कर संचालित करने हेतु निर्देशित किया गया। IMG 20220904 WA0256

निर्देश के परिपालन में यातायात पुलिस रायपुर द्वारा 15पेट्रोलिंग पार्टी बनाई गई है जिसमें कुल 30 कर्मचारी यातायात संसाधन एवं उपकरणों से लैस होकर संध्या 5:00 बजे से भीड़ छुटने तक शहर में भ्रमण कर सुगम यातायात व्यवस्था बनाएंगे।

बता दें कि वर्ष 2019 के बाद कोरोना संक्रमण के दौरान गणेश पंडालों एवं गणेश उत्सव समितियों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए सीमित साज-सज्जा में ही गणेश प्रतिमा स्थापित करने की अनुमति दी जाती थी किंतु विगत 02 वर्ष पश्चात् इस वर्ष भारी हर्षोल्लास के साथ गणेश उत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसमें श्रद्धालुओं की भारी संख्या को देखते हुए शहर में सुगम यातायात व्यवस्था बनाए रखने हेतु यातायात पुलिस रायपुर द्वारा 15 पेट्रोलिंग पार्टी का गठन किया गया है जिसमें कुल 30 आरक्षक वायरलेस सेट एवं रिफ्लेक्टर जैकेट लैस होकर पुरानीबस्ती लाखेनगर चौक आज़ाद चौक, तेलघानी नाका राठौर चौक रामसागरपारा बढईपारा तात्यापारा चौक पुरानी बस्ती से लाखेनगर मार्ग में भ्रमण करते रहेंगे तथा यातायात जाम की सूचना मिलने पर 05 मिनट के भीतर रिस्पांस टाइम में घटनास्थल पहुंचकर स्थिति को संभालते हुए यातायात व्यवस्था बनाएंगे। आज शाम इन टीमों को पुलिस उप अधीक्षक यातायात सतीष ठाकुर सर द्वारा ब्रीफिंग कर ड्यूटी पर रवाना किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here