खारुन नदी तट पर विराजमान श्री हटकेश्वर जी महाराज का महाशिवरात्रि के अवसर पर अर्धनारीश्वर जैसा भव्य श्रृंगार

रायपुर

छत्तीसगढ़ रायपुर के खारुन नदी तट पर विराजमान श्री हटकेश्वर जी महाराज के मंदिर में महाशिवरात्रि के अवसर पर सुब्ह से विशेष पूजा अर्चना कर दिन भर भगवान का अलग-अलग श्रृंगार से स्वरूप का दर्शन लोगों ने किया लेकिन भगवान भोले के भक्त लोमश यदु ने महाशिवरात्रि के अवसर पर अर्धनारीश्वर जैसा भव्य श्रृंगार करा कर दर्शन लाभ के भागी बने।

राजधानी रायपुर स्थित महादेव घाट में मेला लगा हुआ है. हटकेश्वर महादेव जी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भिड़ उमड़ पड़ी है. दूर-दूर से लोग पहुंचे हुए है. वही जिला और पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के  लिहाज से  कड़ी व्यवस्था की गई  है ।

यह  प्राचीन मंदिर हैहय राजवंश के राजा ने मंदिर का निर्माण करवाया था। श्रद्धालुओं का मंदिर के प्रति विशेष आस्था है। ये परंपरा कई सालों से चली आ रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here