खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकने शहरी और ग्रामीण क्षेत्र की मिठाई दुकानों की जाँच

जबलपुर

कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देशानुसार मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत  खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकने मिठाई दुकानों की आकस्मिक निरीक्षण की कार्यवाही लगातार जारी है।

इसी क्रम में खाद्य सुरक्षा प्रशासन के अमले ने आज सोमवार को शहरी क्षेत्र में आईटीआई एवं दीनदयाल चौक स्थित 10 दुकानों का मोबाइल एप के माध्यम से ऑन स्पॉट इंस्पेक्शन किया एवं केशरवानी स्वीट्स से नमकीन, रसगुल्ला एवं सोनपापड़ी के नमूने लिये गये।  खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवकी सोनवानी के अनुसार खाद्य सुरक्षा प्रशासन की दूसरी टीम द्वारा जिले के ग्रामीण क्षेत्र कटंगी एवं पाटन में भी खाद्य पदार्थों की दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया एवं  नमूने लिये गये।

इनमें भूरा स्वीट्स, जगदम्बा स्वीट्स एवं वीरेंद्र स्वीट्स कटंगी से पेड़ा, नमकीन एवं बेसन के नमूने लिये गये। पाटन में भी मिठाइयों के नमूने जांच हेतु लिए गये हैं। खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकने मिठाई दुकानों की आकस्मिक जाँच की कार्यवाही सारिका दीक्षित माधुरी मिश्रा मुकुंद झरिया विनोद धुर्वे पंकज श्रीवास्तव द्वारा की गई। त्यौहारों के मद्देनजर कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here