क्वांटिफायबल डॉटा आयोग 27 अक्टूबर को महासमुन्द और गरियाबंद के दौरे पर आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के संगठनों एवं प्रतिनिधियों से करेगा चर्चा

रायपुर,

छत्तीसगढ़ क्वांटिफायबल डॉटा आयोग 27 अक्टूबर को जिला मुख्यालय महासमुन्द और गरियाबंद के दौरे पर रहेगा। आयोग वहां अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के संगठनों एवं प्रतिनिधियों से चर्चा करेगा। आयोग के अध्यक्ष एवं सचिव रायपुर से सवेरे 10 बजे कार द्वारा रवाना होकर पूर्वान्ह 11.30 बजे महासमुन्द पहुंचेंगे और वहां कलेक्टर द्वारा निर्धारित किए गए स्थान पर अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के संगठनों व प्रतिनिधियों के साथ बैठक में चर्चा करेंगे। आयोग के अध्यक्ष और सचिव महासमुन्द से दोपहर 2.30 बजे रवाना होकर 3.30 बजे गरियाबंद पहुंचेंगे और वहां शाम 4 बजे अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के संगठनों व प्रतिनिधियों के साथ बैठक में चर्चा करेंगे।

आयोग ने दोनों जिलों के कलेक्टरों को अन्य पिछड़ा वर्ग तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के संगठनों के पदाधिकारियों एवं प्रतिनिधियों को बैठक के संबंध में सूचित करने कहा है। राज्य शासन द्वारा गठित छत्तीसगढ़ क्वांटिफायबल डॉटा आयोग प्रदेश की जनसंख्या में अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों का सर्वेक्षण कर क्वांटिफायबल डॉटा एकत्रित करने प्रदेश भर में पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के संगठनों एवं प्रतिनिधियों से चर्चा कर आंकड़े जुटा रहा है। भ्रमण के दौरान आयोग डाटा एकत्रीकरण, सत्यापन कार्यों का अवलोकन कर रहा है। मोबाइल एप के माध्यम से भी आयोग द्वारा सर्वे किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here