कोविड वैक्सिनेशन के प्रति किया जागरूक

वाराणसी।  
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के महिला अध्ययन केंद्र की तरफ से आराजी लाइन के जगतपुर गांव में बुधवार को जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान गांव की महिलाओं को कोविड वैक्सिनेशन के साथ ही सरकार की अन्य योजनाओं के विषय में भी जानकारी दी गई। नोडल प्रभारी डॉ. वंदना सिंह ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। केंद्र की सदस्य डॉ. शैला परवीन और डॉ. अमिता सिंह ने ने विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम में मानव संसाधन एवं महिला विकास संस्थान वाराणसी के सदस्य अवनीश और राधिका और समाज कार्य विभाग से मिनाक्षी मिश्रा, प्रीति, संध्या और निखिल रहे।