कोविड टीकाकरण के लिए युवाओं में दिख रहा उत्साह

दुर्ग
कोरोना संक्रमण से बचने के लिए वैक्सीन के महत्व को युवा बखूबी समझ रहे हैं यही कारण है कि पिछले दो दिनों (रविवार और सोमवार ) में 8,000 से ज्यादा युवाओं ने कोविड वैक्सीनेशन कराया है7 आंकड़ों के लिहाज से  तो कोविड वैक्सीनेशन के लिए युवाओं द्वारा गजब का उत्साह दिखाया जा रहा है। कोविड टीकाकरण के लिए योग्य अन्य वर्गों से अगर तुलना की जाए तो युवाओं ने इसमें बढ़ चढ़ कर अपनी भागीदारी निभायी है। अब तक के आंकड़ों पर गौर करें तो कुछ ही दिनों में 18 से 44 आयु वर्ग के तकरीबन 95,461 युवाओंने वैक्सीन के प्रथम डोज लगवाए हैं। वहीँ टीकाकरण में 60 से अधिक उम्र वाले 1.23 लाख और 45 से 60 वर्ष वालों ने 1.93 लाख प्रथम डोज लगवा चुके हैं।

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. दिव्या श्रीवास्तव ने बताया कि टीकाकरण को लेकर युवाओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है। आज एक दिन में 18 प्लस वाले  3,596 युवाओं ने टीका लगवायाहै जबकि 45 प्लस में 136 व 60 प्लस के उम्र वालों में 40 ही लोग एक दिन में टीकाकरण कराने पहुंचे हैं। बीते दो दिन में जिले में करीब 8,214 युवाओं ने वैक्सीन की प्रथम डोज ली है।

कोविड से बचाव के लिए वैक्सीनेशन कार्य के पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों और दूसरे चरण में फ्रंट लाइन वर्कर को वैक्सीन लगाई गई है। इसके बाद 60 वर्ष और उससे अधिक उम्र वालों का वैक्सीनेशन शुरू हुआ। इसी तरह अब 18 वर्ष तक के युवाओं का वैक्सीनेशन होने लगा है। अब तक यहाँ कुल कोरोना की पहली और दूसरी डोज मिलाकर कुल 5.61 डोज लगाई जा चुकी हैं। इसमें पहली डोज 4.54 लाख लोगों को लग चुकी है, जबकि दोनों डोज अब तक मात्र 1.03 लाख लोगों ने ही लगवाई है।

जिले में कुल जनसंख्या 18.28 लाख है जिसमें  45 और 60 से अधिक उम्र के 3.65 लाख लोगों का टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। अब तक 3.16 लाख लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है जो कि लक्ष्य का 86 प्रतिशत है। वहीँ बीते दो दिन में जिले में करीब 8,214 युवाओं ने वैक्सीन की प्रथम डोज ली है। डॉ. श्रीवास्तव ने बताया जिले में अभी भी 12,000 डोज वैक्सीन का स्टॉक कोल्ड चैन में है। डोज समाप्त होने के बाद वैक्सीन की नई खेप मंगाई जाएगी यहाँ पर 59 टीकाकरण केंद्रों में टीके लगवाने की सुविधाएं उपलब्ध है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here