कोरोना से बचाव के लिए लोगों को जागरुक करने सम्मान योजना का ऐलान करेंगे CM शिवराज

भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना की तीसरी लहर से बचाव के लिए लोगों को जागरुक करने सम्मान योजना का ऐलान कर सकते हैं। कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर को बढ़ावा देने के लिए यह योजना नगरीय इलाकों में लागू की जा सकती है ताकि लोग खुद सतर्क रहें और दूसरों को भी सावधान करने का काम कर सकें। इसके साथ ही ग्रामीण इलाकों में भी निगरानी समितियों के माध्यम से इसके लिए काम तेज किया जाएगा।

तीसरी लहर से बचाव की तैयारियों में जुटी सरकार लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए जागरुकता कार्यक्रमों पर फोकस कर रही है। कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर को बढ़ावा देने के लिए नगरीय अंचल में नगरीय निकाय-नगर पंचायत स्तर पर जागरुकता समितियां गठित की जा रही हैं। समितियों की मॉनीटरिंग के लिए जोनल स्तर पर सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए जा सकेंगे। प्रत्येक वार्ड में क्राइसेस मैनेजमेंट टीम का एक-एक नोडल अधिकारी हो सकता है, जो अपने सुझाव संबंधित अधिकारी को भेज सके। साथ ही सम्मान योजना भी शुरू की जा सकती है जिसका सुझाव इसके लिए गठित मंत्री समूह ने प्रजेंटेशन के दौरान सीएम को दिया है। इसी तरह ग्राम-सभा स्तर पर निगरानी समितियां गठित की गई हैं। आपदा प्रबंधन समितियों का अधिक से अधिक सहयोग लिया जा रहा है।

जन-चेतना को व्यापक स्वरूप देने में सरपंच, पंचायत सचिव और पटवारी आदि मैदानी स्तर के कर्मचारियों और जन-प्रतिनिधियों का सहयोग लिया जा रहा है। मुख्यमंत्री चौहान ने समय-समय पर जन-प्रतिनिधियों, आपदा प्रबंधन समिति के सदस्यों, धर्मगुरुओं, प्रबुद्ध नागरिकों, चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ, फ्रन्टलाइन वर्कर्स, कोविड पीड़ित मरीजों से संवाद करते हुए कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन करते रहने की अपील की है। कोरोना की तीसरी लहर का सामना करने और उसे रोकने की राज्य शासन की पूरी तैयारी है लेकिन जन-सहभागिता भी जरूरी है।

मुख्यमंत्री चौहान आज टीकाकरण और कोविड की तीसरी लहर के नियंत्रण के संबंध में जिला, विकासखंड और ग्राम स्तरीय क्राइसेस मेनेजमेंट ग्रुप्स को संबोधित करेंगे। इसमें सभी मंत्री, राज्य-स्तरीय प्रभारी अधिकारी कोविड समीक्षा की नियमित लिंक से जुड़ेंगे। जिला स्तरीय क्राइसेस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्य तथा सभी संभाग आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक भी वीडियो कांफ्रेंसिंग से जुड़ेंगे।

दूरदर्शन और सभी क्षेत्रीय टीवी चैनलों के अलावा वेबकास्ट लिंक, फेसबुक लाइव, यू ट्यूब, ट्विटर पर संबोधन देखा व सुना जा सकेगा। सीएम चौहान इस दौरान शहरी इलाकों में सम्मान योजना और ग्रामीण क्षेत्रों में जागरुकता को लेकर कार्यक्रम का ऐलान कर सकते हैं।